Future Perfect Tense Examples in Hindi with Rules and Structure
Future Perfect Tense Examples in Hindi में ऐसे कुछ सरल और किफायती तरीके बताएँ गए है जो समझने और याद करने में एकदम सरल है. फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी को समान्यतः पूर्ण भविष्यत काल भी कहा जाता है क्योंकि, भविष्य में किसी कार्य का समय से पहले समाप्त होना ज्ञात होता है.
Future Perfect Tense in Hindi में भविष्य में किसी कार्य को समाप्त होने के भाव का अध्ययन किया जाता है. सामान्यतः इस Tense के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के भावो का अनुभव किया जाता है जो भविष्य से सीधा सम्बन्ध रखते है.
इन वाक्यों के अंत में ‘चुकेगा’, ‘चुकूगा’, ‘चुकोगे’ आदि शब्द आते हैं ।
वह वाक्य जिससे किसी कम का भविष्य में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो, तो वह वाक्य Future Perfect Tense में होना कहा जाता है.
The sentence which denotes the future time in complete or perfect state is said to be in Future Perfect Tense.
Future Perfect Tense Examples in Hindi:
श्याम गाना सुना चुका होगा.
Shyam will have heard the song.
वह लड़का ने राम को पीटा होगा.
That boy will have beaten Ram.
आपने आम नहीं खाये होंगे।
You will not have eaten mango.
Future Perfect Tense Hindi to English Translation Rules
- सबसे पहले Subject,
- उसके बाद First Person के Subject के साथ Shall
- तथा Second और Third Person के Subject के साथ Will देकर
- Have का प्रयोग किया जाता है.
- उसके बाद Verb का तीसरा रूप यानि V3 देकर
- अन्य शब्द को रखा जाता है.
अर्थात, Subject, First Person में हो, तो Shall have का प्रयोग और जब Subject, Second Person या Third Person में हो, हो Will have का प्रयोग किया जाता है.
Note: Modern Grammar में Shall/Will के भेदभाव को समाप्त कर दिया गया है. अर्थात, किसी भी subject के साथ will का प्रयोग किया जा सकता है.
(a) Affirmative Sentences
Structure - Subject + shall/will + have+ Verb III + Object
Rule 1: यदि एक ही वाकया में कामों का होना पाया जाए तो पहले होने वाले काम के लिए will have या shall have तथा 3rd Form of Verb का प्रयोग करते हैं और दूसरे काम के लिए present simple tense प्रयोग करते हैं ।
Rule 2: I, We के साथ shall have और बाकी सबके साथ will have लगाते हैं ।
future perfect tense examples in hindi:
1. तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चुकेगा ।
He will have learnt his lesson before you come.
2. सात बजने से पहले हम खाना खा चुके होंगे ।
We shall have taken our food before it is seven.
3. सूरज छिपने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे ।
They will have played the match before the sun sets.
4. आपके आने से पहले मैं पुस्तक पढ़ चुकूगा ।
I shall have read my book before you come.
5. मैं अपना काम कर चुकूँगा.
I shall have done my work.
6. कल्लू दूध पी चुकेगा.
Kallu will have drunk milk.
7. अगले मंगलवार तक मैं इसे कर चूका रहूँगा.
I shall have done it by Tuesday next.
8. खाने के पहले वह स्नान कर चुकेगा.
He will have taken a bath before he comes.
(b) Negative Sentences
Structure - Subject + shall/will + not + have+ Verb III + Object
Rule: इसमें will या shall के आगे not का प्रयोग करते हैं ।
future perfect tense examples in hindi:
1. हरी के आने से पहले वह पत्र नहीं लिख चुकी होगी ।
She will not have written the letter before Hari comes.
2. सोने से पहले बच्चे ने दूध नहीं पिया होगा ।
The child will not have drunk milk before he sleeps.
3. टीचर के आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त नहीं किया होगा ।
I shall not have finished my work before the teacher comes.
(c) Interrogative Sentences
Structure - Shall/will + Subject + have + Verb III + Object ?
Rule 1: प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि ‘क्या’ वाक्य में सबसे पहले आये, तो will या shall को subject से पहले लिखते हैं फिर have और 3rd Form of Verb का प्रयोग करते है । (See Examples 1, 2)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच प्रश्नवाचक शब्द हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी फिर will या shall फिर subject फिर have और फिर 3rd Form of Verb आती है ।(See Example 5)
Rule 3: कितने, कितना, कौन-सा, किसको आदि प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (See Example 3)
Rule 4: Interrogative negative sentences में subject के बाद not लगा देते हैं । (See example 2)
future perfect tense examples in hindi:
1. क्या सात बजने से पहले लड़के मैच खेल चुके होंगे ?
Will the boys have played the match before it is seven?
2. क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट नहीं ले चुके होंगे?
Shall we not have taken the tickets before the train arrives?
3. सूरज छिपने से पहले कितने लड़के यहाँ आ चुके होंगे?
How many boys will have come here before the sun sets?
4. टीचर के आने से पहले कौन तुम्हारे पुत्र को दंड दे चुका होगा?
Who will have punished your son before the teacher comes?
5. वर्षा होने से पहले वह कहाँ जा चुका होगा?
Where will he have gone before it rains?
Wh. (प्रश्नवाचक शब्द) से प्रारम्भ होने वाले Interrogative Sentences
पहचान – इन प्रश्नों में हिन्दी में कर्ता के पश्चात् प्रश्नवाचक शब्द आता है तथा इसका उत्तर पूरे वाक्य में दिया जाता है।
नियम- वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द, फिर will या shall सहायक क्रिया, फिर have तथा MV की III form का प्रयोग करते हैं।
future perfect tense examples in hindi
- कल मैं क्या कर चुका हूँगा? – What shall I have done tomorrow?
- कल हम क्या गा चुके होंगे? – What shall we have sung tomorrow?
- तुम कल कहाँ पर गीत गा चुके होंगे? – Where will you have sung a song tomorrow?
- वह कब एक गीत गा चुका होगा? -When will he have sung a song?
- वह कैसे एक गीत गा चुकी होगी? -How will she have sung a song?
- वे कल क्यों एक गीत गा चुके होंगे? – Why will they have sung a song tomorrow?
Future Perfect Tense in Hindi Uses – फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रयोग
1. भविष्य में कोई कार्य जो खास समय में पूरा होने वाल हो, की अभिव्यक्ति के लिए Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है.
Future Perfect Tense Examples in Hindi :-
- भारत के गांवो का 2010 तक विधातिकरण हो चूका रहेगा.
- The Indian villages will have got electrified till the year 2010.
- अगले माह तक तुम अपना परीक्षाफल पा चुके रहोगे.
- You will have got your results by next month.
- सत्र के अंत तक मैं तुम्हारा कोर्स पूरा कर चूका रहूँगा.
- I shall have completed your course by the end of the session.
2. कल्पना या पूर्वानुमान की अभिव्यक्ति के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है.
Future Perfect Tense Examples in Hindi :-
- आपने डॉ कलाम का नाम सुना होगा.
- You will have heard the name of Dr. Kalam.
- उसे प्रथम पुरस्कार मिला होगा.
- She will have got the first prize.
- आपने उत्सव मनाने की योजनाओं पर विचार किया होगा.
- You will have discussed the plans on how to celebrate the function.
Future Perfect Tense Examples in Hindi
सूर्य छिपने से पहले खिलाड़ी मैदान से वापस क्यों आ चुकेंगे? | Why will the players have come back from the ground before the sun sets? |
वो मेरे पैसे लौटा चुका रहेगा. | He will have returned my money. |
मेरे आने से पहले तुम कहां जा चुकोगे? | Where will you have gone before I come? |
वे लोग इस काम को पूरा कर चुके रहेंगे. | They will have completed this work. |
तुम्हारे आने से पहले राधा घर क्यों जा चुकेगी? | Why will Radha have gone home before you come? |
शाम तक तुम कुछ नहीं कर चुके रहोगे. | You will not have done anything by evening. |
अगले हफ्ते तक मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा. | I shall have completed this work by next week. |
उनलोगों ने मेरे भाई को तंग क्यों नहीं किया होगा? | Why will they not have vexed my brother? |
राम क्या कर चुका होगा? | What will Ram have done? |
क्या हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया होगा? | Shall we not have helped Rahul? |
मै इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा. | I shall have done this work. |
क्या राम ने उस लड़के को देखा नहीं होगा? | Will Ram not have seen that boy? |
तब तक हम वापस आ चुके रहेंगे. | We shall have come back by then. |
क्या तुमने बच्चों को नहीं पिटा होगा? | Will you not have beaten the children? |
6 बजे से पहले तुमलोग वापस जा चुके रहोगे. | You will have returned before 6 o’ clock. |
हमलोगों ने राहुल की मदद नहीं किया है. | We will not have helped Rahul. |
अगले सोमवार तक वो मेरा पैसा लौटा चुका रहेगा. | He will have returned my money by Monday next. |
हमलोग नहीं जा चुके होंगे. | We shall not have gone. |
कल शाम तक हम अपना काम खत्म कर चुकें रहेंगे. | We shall have finished our work by tomorrow evening. |
वह लड़का यहाँ नहीं आया होगा. | That boy will not have come here. |
Next : Future Perfect Continuous Tense
Navigate to All Tenses
Download Class 10 English Solutions App from Google Play Store.