टोपी शुक्ला Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 3 MCQs
Here you get Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 3 MCQ with answers, which will help you to understand the chapter and make you learn in a better way. All these MCQs are important for CBSE and State Board Exams.
Question 1.
टोपी के पिता का क्या नाम था ?
(a) बलभद्र नारायण शुक्ला
(b) दिनकर राय शुक्ला
(c) मुकुन्द नारायण शुक्ला
(d) भृगु नारायण शुक्ला
Answer
Answer: (d) भृगुनारायण शुक्ला
Question 2.
टोपी के पिता ने टोपी और इफ्फन की दोस्ती का क्या फायदा उठाया ?
(a) इफ्फन के पिता कलेक्टर थे वह उनसे कपड़े और शक्कर का परमिट लने आया
(b) टोपी के पिता ने अपने भाई के लिए कलेक्टर से नौकरी माँग ली
(c) टोपी के पिता ने कलेक्टर साहब से दस बीघा जमीन का पट्टा माँग लिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) इफ्फन के पिता कलेक्टर थे वह उनसे कपड़े और शक्कर का परमिट लने आया
टोपी के पिता कपड़े व शक्कर के परमिट ले आए।
Question 3.
टोपी ने किसको कबाब खाते देखा था ?
(a) इफ्फन को
(b) जैमल को
(c) मुन्नी बाबू को
(d) भैरव को
Answer
Answer: (c) मुन्नी बाबू को।
Question 4.
टोपी ने इफ्फन से क्या बदलने की बात कही ?
(a) घर बदलने की
(b) स्कूल बदलने की
(c) शहर बदलने की
(d) दादी बदलने की
Answer
Answer: (d) दादी बदलने की
दादी।
Question 5.
दादी के मरने पर टोपी ने इफ्फन को दिलासा देते हुए क्या कहा ?
(a) तुम्हारी दादी की जगह मेरी दादी मर जाती तो ठीक होता
(b) जीवन-मरण एक चक्र है जो टाले नहीं टलता
(c) आपको चिंता नहीं करनी चाहिए मेरी दादी तो है न वह तुम्हें कहानियाँ सुनाएगी
(d) बहुत बुरा हुआ जो तुम्हारी दादी मर गई
Answer
Answer: (a) तुम्हारी दादी की जगह मेरी दादी मर गई होती तो अच्छा था।
Question 6.
टोपी ने दस अक्टूबर सन् पैंतालिस को क्या कसम खाई ?
(a) अब वह इफ्फन के घर नहीं जाएगा
(b) वह अपनी दादी की बात नहीं मानेगा
(c) वह अब किसी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसका बाप नौकरी करता हो और उसका तबादला होता हो
(d) वह कभी झूठ नहीं बोलेगा
Answer
Answer: (c) अब वह किसी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसके पिता का ट्रांसफर होता हो।
Question 7.
इफ्फन के पिता का ट्रांसफर होने के बाद जब टोपी उस घर में गया तो उसके साथ क्या घटना घटी ?
(a) नए कलेक्टर के लड़के ने उसके साथ झगड़ा किया.
(b) कलेक्टर के लड़के ने टोपी के पीछे कुत्ता लगा दिया
(c) टोपी के पेट में सात सुइयाँ लगी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।
Question 8.
टोपी के दुःख दर्द को उनके घर में कौन समझता था ?
(a) उसकी दादी
(b) उसकी माँ
(c) घर की नौकरानी सीता
(d) टोपी के पिता जी
Answer
Answer: (c) घर की नौकरानी सीता।
Question 9.
घर में यह क्यों तय हुआ कि टोपी सरदी में जाड़ा खाए ?
(a) टोपी ने अपनी दादी की बराबरी की थी
(b) टोपी ने अपना नया कोट नौकरानी के बेटे को दे दिया था
(c) टोपी बहुत जिद्दी हो गया था
(d) टोपी कहने के बाद भी गर्म कपड़े नहीं पहनता था
Answer
Answer: (b) टोपी ने अपना नया कोट नौकरानी के बेटे को दे दिया था।
Question 10.
इफ्फन की दादी किस की बेटी थी ?
(a) व्यापारी की
(b) जमींदार की
(c) मौलवी की
(d) सरकारी मुलाजिम की
Answer
Answer: (b) जमींदार की।
Question 11.
इफ्फन की दादी को अपने मियाँ से क्या शिकायत थी ?
(a) वे उनका कहना नहीं मानते
(b) वे उनको उनके मैके नहीं भेजते
(c) वे सदा मौलवी ही बने रहते हैं
(d) वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते
Answer
Answer: (c) वे सदा मौलवी ही बने रहते हैं।
Question 12.
इफ्फन की दादी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) लाहौर में
(b) इस्लामाबाद में
(c) लखनऊ में
(d) कराची में ।
Answer
Answer: (d) कराची में।
Question 13.
इफ्फन की दादी को कहाँ दफनाया गया ?
(a) बनारस में
(b) करबला में
(c) नज़फ में
(d) कराची में
Answer
Answer: (a) बनारस में।
Question 14.
इफ्फन को छोटी बहिन का क्या नाम था ?
(a) हजरत
(b) नाज़मा
(c) नुजहत
(d) अमीना
Answer
Answer: (c) नुजहत।
Question 15.
इफ्फन को सबसे अधिक प्यार किससे था ?
(a) अपनी बहिन से
(b) अपनी दादी से
(c) अपनी अम्मा से
(d) अपने अब्बू से
Answer
Answer: (b) अपनी दादी से।
Question 16.
इफ्फन के अब्बा क्या काम करते थे ?
(a) वे एक इंजीनियर थे
(b) वे एक व्यापारी थे
(c) वे कलेक्टर थे
(d) वे एक मौलवी थे
Answer
Answer: (c) वे कलेक्टर थे।
Question 17.
टोपी के दिल में किसकी भाषा उतर गई थी ?
(a) इफ्फन की दादी की
(b) इफ्फन की
(c) इफ्फन के अब्बू की
(d) अपनी दादी की
Answer
Answer: (a) इफ्फन की दादी की।
Question 18.
टोपी को कौन-सा शब्द गुड़ की डली की तरह लगता था ?
(a) माता
(b) अम्माँ
(c) अब्बू
(d) बाजी
Answer
Answer: (b) अम्माँ
Question 19.
उर्दू और हिन्दी भाषा किस भाषा के दो नाम हैं ?
(a) संस्कृत
(b) हिंदवी
(c) फारसी
(d) अरबी
Answer
Answer: (b) हिंदवी
Question 20.
टोपी शुक्ला का वास्तविक नाम क्या है ?
(a) अवधेश कुमार शुक्ला
(b) श्री मतिराम शुक्ला
(c) बलभद्र नारायण शुक्ला
(d) देवेन्द्रनाथ शुक्ला
Answer
Answer: (c) बलभद्र नारायण शुक्ला।
Question 21.
इफ्फन का वास्तविक नाम क्या है ?
(a) सय्यद जरगाम मुरतुज़ा
(b) सय्यद अब्दुल बुखारी
(c) सय्यद शहाबुद्दीन
(d) सय्यद निसार मुरतुज़ा
Answer
Answer: (a) सय्यद जरगाम मुरतुज़ा।
Question 22.
इफ्फन के दादा परदादा क्या काम करते थे ?
(a) वे एक जमींदार थे
(b) निज़ाम के यहाँ नौकरी करते थे
(c) वे एक सरकारी अधिकारी थे
(d) वे प्रसिद्ध मौलवी थे
Answer
Answer: (d) वे प्रसिद्ध मौलवी थे।
Question 23.
इफ्फन के दादा-परदादा क्या वसीयत करके मरे थे ?
(a) मरने के बाद मेरी दौलत गरीबों में बाँट दी जाए
(b) मरने के बाद मुझे कलकत्ता में दफनाया जाए
(c) मरने के बाद मेरी लाश करबला ले जाई जाए
(d) मरने के बाद मेरी लाश अफगानिस्तान ले जाई जाए
Answer
Answer: (c) मरने के बाद मेरी लाश करबला ले जाई जाए।
Question 24.
टोपी और इफ्फन की दोस्ती कहाँ पर हुई थी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- टोपी और इफ्फन एक ही कक्षा में पढ़ते थे
- धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई।
Question 25.
टोपी और इफ्फन के परिवारों में क्या समानता थी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- इफ्फन की दादी व टोपी की माँ की भाषा एक जैसी थी
- इफ्फन के अम्मी अब्बू व टोपी के पिता व दादी शुद्ध भाषा के समर्थक थे
- दोनों ही परिवारों में कुछ लोग बोलचाल की भाषा के विरोधी थे।
Question 26.
मुन्नी बाबू ने टोपी पर कबाब खाने का झूठा इल्जाम क्यों लगाया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- अपना दोष छिपाने के लिए
- टोपी को नीचा दिखाने के लिए।
Question 27.
सर्दियों में मुन्नी बाबू का कोट जब टोपी को दिया गया तब क्या हुआ ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- टोपी दूसरे का कोट नहीं पहना चाहता था
- उसने वह कोट केतकी नौकरानी के बेटे को दे दिया
- घर में फैसला हुआ कि अब टोपी जाड़ा खाए इसका नया कोट नहीं बनेगा।
Question 28.
टोपी के तीसरे साल थर्ड डिवीजन से पास होने का क्या कारण था ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- पिता जी का चुनाव में खड़े होना
- घर का माहौल पढ़ाई के लायक नहीं था।
Question 29.
टोपी कहानी के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- बच्चों की कोमल भावनाओं पर जाति-धर्म का बंधन नहीं पड़ना चाहिए
- बच्चों को प्यार दुलार की आवश्यकता है
- बच्चा वहीं जाता है जहाँ उनको दुलार मिलता है।
Question 30.
इफ्फन की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाती थी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- वह एक जमींदार की बेटी थी
- उनके घर में खूब दूध दही होता था
- वह अपने घर में आजादी से रहती थी
- यहाँ उसको मौलबियन बनकर रहना पड़ता था।
Question 31.
इफ्फन की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इछा क्यों पूरी नहीं कर पाई ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- वह मौलवी का घर था
- मौलवी अपनी परंपराओं में बँधे होते हैं
- वहाँ नाच-गाने को
- हराम समझा जाता है |
Question 32.
पूरे घर में इफ्फन का अपनी दादी से ही विशेष स्नेह क्यों था ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- अब्बू-अम्मी, बाजी सभी उसको डाँट लेते थे। दादी इफ्फन को बहुत दुलार करती थी, वह उसे कहानियाँ सुनाती थी
- इफ्फन को अपनी दादी की बोली बहुत अच्छी लगती थी।
Question 33.
इपफन की दादी के मायके वालों का घर कस्टोडियन में स्यों चला गया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- इफ्फन की दादी का परिवार बनारस में आ गया था
- कराची में उस घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था
- लावारिस चीज पर सरकार का अधिकार हो जाता है
- इस प्रकार की सम्पत्ति सरकार की कस्टडी में चली जाती है।