जॉर्ज पंचम की नाक Class 10 Hindi Kritika Chapter 2 MCQs
Here you get Class 10 Hindi Kritika Chapter 2 MCQ with answers, which will help you to understand the chapter and make you learn in a better way. All these MCQs are important for CBSE and State Board Exams.
Question 1.
जार्ज पंचम की नाक के लिए हथियार बंद पहरेदार क्यों नियुक्त किए गए थे ?
(a) जार्ज पंचम की नाक बहुत सुंदर थी
(b) कुछ लोग उसकी नाक तोड़ देना चाहते थे
(c) वे जार्ज पंचम को इंग्लैंड भेजना चाहते थे
(d) वे नाक को दोबारा बनवाना चाहते थे
Answer
Answer: (b) कुछ लोग उसकी नाक तोड़ देना चाहते थे।
Question 2.
लोगों ने अग्रेजों की लाटों को कहाँ पहुँचाया ?
(a) चिड़ियाघर में
(b) अजायबघर में
(c) नहर में
(d) यमुना को समर्पित किया
Answer
Answer: (b) अजायबघर में
Question 3.
भारतीय अधिकारियों की परेशानी का कारण क्या था?
(a) रानी आए और नाक न हो
(b) रानी का स्वागत किस प्रकार करें
(c) रानी की आगवानी कौन करे
(d) रानी को कहाँ ठहराया जाए
Answer
Answer: (d) रानी आए और नाक न हो।
Question 4.
दिल्ली में फौरन हाजिर होने का हुक्म किसे दिया गया ?
(a) चित्रकार को
(b) नाटककार को
(c) मिस्त्री को
(d) मूर्तिकार को
Answer
Answer: (d) मूर्तिकार को।
Question 5.
किन फाइलों की छानबीन की गई?
(a) सार्वजनिक विभाग की
(b) दिल्ली नगर निगम की
(c) पुरातत्त्व विभाग की
(d) गृह मंत्रालय की
Answer
Answer: (c) पुरातत्त्व विभाग की।
Question 6.
पहली बार दरवाजे बंदकर मूर्तिकार ने क्या सुझाव दिया?
(a) नेताओं की मूर्ति से नाक उखाड़कर जार्ज पंचम की मूर्ति पर लगाने का
(b) नकली नाक लगाने का
(c) प्लास्टिक की नाक लगाने का
(d) अजायबघर में पड़ी मूर्ति की नाक इस पर लगाने का
Answer
Answer: (a) नेताओं की मूर्ति से नाक उखाड़कर जार्ज पंचम की मूर्ति पर लगा दी जाए।
Question 7.
बिहार में सेक्रेटेरिएट पर झंडा फहराने को लेकर बच्चे कब शहीद हुए थे?
(a) सन् 1932 में
(b) सन् 1935 में
(c) सन् 1930 में
(d) सन् 1942 में
Answer
Answer: (a) सन् 1932 में।
Question 8.
अंत में मूर्तिकार ने कैसी नाक लगाने का सुझाव दिया?
(a) पत्थर की नाक
(b) जिंदा नाक
(c) प्लास्टिक की नाक
(d) लाख की नाक
Answer
Answer: (b) जिंदा नाक।
Question 9.
अखबारों में क्या खबर छपी ?
(a) नाक के लिए पत्थर नहीं मिला
(b) नाक लग गई है
(c) नाक का मसला हल हो गया है
(d) रानी का आगमन टल गया है
Answer
Answer: (c) नाक का मसला हल हो गया।
Question 10.
मूर्ति के आसपास के तालाब में पानी क्यों भरा गया ?
(a) ताकि नाक सूखने न पाए
(b) ताकि कोई नाक तक पहुँचने न पाए
(c) ताकि नाक दूर से स्पष्ट दिखाई न दे
(d) ताकि उनकी पोल न खुल जाए
Answer
Answer: (a) ताकि नाक सूखने न पाए।
Question 11.
‘जार्ज पंचम की नाक’ में किस पर व्यंग्य किया गया है?
(a) रानी एलिजाबेथ पर
(b) सरकारी तंत्र पर
(c) रानी के दर्जी पर
(d) भारतीयों की मेहमान नवाजी पर
Answer
Answer: (b) सरकारी तंत्र पर।
Question 12.
‘जार्ज पंचम की नाक’ व्यंग्य में किस विदेशी के भारत आने की चर्चा हो रही है ?
(a) जार्ज डब्ल्यू बुश
(b) जार्ज पंचम
(c) रानी एलिजाबेथ
(d) राजकुमारी डायना
Answer
Answer: (c) रानी एलिजाबेथ
इस व्यंग्य में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ के आने की चर्चा हो रही है।
Question 13.
किस चीज को लेकर दिल्ली में तहलका मचा था ?
(a) जार्ज पंचम की नाक को लेकर
(b) एलिजाबेथ के कुत्ते को लेकर
(c) एलिजाबेथ के सूट को लेकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) जार्ज पंचम की नाक को लेकर
जार्ज पंचम की टूटी नाक को लेकर दिल्ली में तहलका मचा था।
Question 14.
अंत में मूर्तिकार ने नाक के लिए क्या सुझाव दिया ?
(a) किसी भारतीय नेता की नाक लगा दी जाए
(b) जिंदा नाक लगा दी जाए
(c) प्लास्टिक की नाक बनवाकर लगा दी जाए
(d) पत्थर की नाक बनवा दी जाए
Answer
Answer: (b) जिंदा नाक लगा दी जाए
अंत में मूर्तिकार ने जिंदा नाक लगाने का सुझाव दिया।
Question 15.
जार्ज पंचम की नाक को लेकर सरकारी तंत्र की बदहवासी उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है ?
(a) उनके स्वाभिमान को
(b) आज़ादी की मानसिकता
(c) गुलामी की मानसिकता
(d) विदेश जाने के लिए जुगाड़ की मानसिकता
Answer
Answer: (c) गुलामी की मानसिकता
जार्ज पंचम को लेकर सरकारी तंत्र की बदहवासी उनकी गुलामी की मानसिकता को दर्शाती है।
Question 16.
रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का क्या कारण था ?
(a) उसे रानी के योग्य अच्छा कपड़ा नहीं मिल रहा था
(b) वह समझ नहीं पा रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने
(c) इंग्लैंड के मौसम और भारत के मौसम में काफी अंतर था
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) वह समझ नहीं पा रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने
रानी एलिजाबेथ का दर्जी समझ नहीं पा रहा था कि भारत दौरे पर रानी कब कौन-सा सूट पहनेगी।
Question 17.
‘इंग्लैंड के अखबारों की कतरनें हिन्दुस्तानी अखबार में अगले दिन चिपकी नज़र आती थीं’ आशय स्पष्ट कीजिए ?
(a) भारतीय उस समय दूसरे अखबारों की कतरनों से अखबार तैयार करते थे ।
(b) भारतीय अखबार खबरें चुराकर छापते थे
(c) जो खबर इंग्लैंड के अखबार में छपती थी अगले दिन वह खबर भारतीय अखबारों में छप जाती थी
(d) एलिजाबेथ ने अखबार वालों को प्रचार करने के लिए कहा था
Answer
Answer: (c) जो खबर इंग्लैंड के अखबार में छपती थी अगले दिन वह खबर भारतीय अखबारों में छप जाती थी
जो खबर पहले दिन इंग्लैंड के अखबार में छपती थी वही खबर अगले दिन भारतीय अखबारों की मुख्य खबर होती थी।
Question 18.
नाक किसका द्योतक होती है ?
(a) मान-सम्मान या प्रतिष्ठा का
(b) गुलामी की
(c) गुलामी की मानसिकता की
(d) गुस्से की
Answer
Answer: (a) मान-सम्मान या प्रतिष्ठा का
नाक मान-सम्मान व प्रतिष्ठा की द्योतक होती है।
Question 19.
नई दिल्ली में सब था …………. सिर्फ नाक नहीं थी।’ कथन का आशय बताइए ?
(a) नई दिल्ली में कोई विकास नहीं हो रहा था
(b) नई दिल्ली में नेताओं ने सम्मान तक पर रखकर एलिजाबेथ की अगवानी की
(c) नई दिल्ली में मूर्तियों की नाक गायब हो गई थी
(d) भारत में सब सुविधाएँ थीं पर मान-सम्मान नहीं था
Answer
Answer: (a) भारत में सब सुविधाएँ थीं पर मान-सम्मान नहीं था
भारत में सब सुविधाएँ होने के बाद भी आत्म-सम्मान की कमी थी।
Question 20.
रानी के सूट पर कितना खर्चा आया था ?
(a) करीब सौ पौंड
(b) दो सौ पौंड
(c) तीन सौ पौंड
(d) चार सौ पौंड
Answer
Answer: (d) चार सौ पौंड।
Question 21.
इमारतों ने किस प्रकार श्रृंगार किया ?
(a) हसीनाओं की तरह
(b) नाजनीनों की तरह
(c) महिलाओं की तरह ।
(d) नौटंकी वालों की तरह
Answer
Answer: (b) नाज़नीनों की तरह।
Question 22.
जार्ज पंचम की नाक व्यंग्य में कब की घटना का उल्लेख
(a) सन् 1947 की
(b) लार्ड डलहौजी के समय की
(c) सन् 1942 की
(d) इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ के भारत आगमन की
Answer
Answer: (d) इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ के भारत आगमन की।
Question 23.
रानी एलिजाबेथ का दर्जी क्यों परेशान था ?
(a) रानी के कपड़ों की नाप खो गई थी
(b) उनके लिए अच्छा कपड़ा नहीं मिल रहा था
(c) हिन्दुस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के दौरे पर रानी क्या पहनेगी, यह सोचकर
(d) उसको भारत के मौसम की जानकारी नहीं थी
Answer
Answer: (c) हिन्दुस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के दौरे पर रानी क्या पहनेगी, यह सोचकर
भारत-पाकिस्तान-नेपाल के दौरे पर रानी कैसे कपड़े पहनेगी।
Question 24.
दिल्ली में सब कुछ था परन्तु ……….. ?
(a) नाक नहीं थी
(b) जार्ज पंचम की लाट नहीं थी
(c) ईमानदारी नहीं थी
(d) चापलूसी नहीं थी
Answer
Answer: (a) नाक नहीं थी।
Question 25.
देखते ही देखते सड़कें कैसी हो गईं ?
(a) काली
(b) हसीन
(c) जवान
(d) जर्जर
Answer
Answer: (c) जवान
जवान हो गईं।
Question 26.
मूर्तिकार यों तो कलाकार था, पर ……………
(a) होनहार था
(b) पैसे से लाचार था
(c) ईमानदार था
(d) दुनियादारी से बेखबर था
Answer
Answer: (d) पैसे से लाचार था।
Question 27.
रानी एलिजाबेथ के सूट के बारे में कैसी खबरें छप रही थीं ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- रानी ने हल्के नीले रंग का सूट बनवाया है
- उसका कपड़ा हिन्दुस्तान से मँगवाया है
- सूट पर चार सौ पौंड खर्च आया है।
Question 28.
जार्ज पंचम की नाक किस प्रकार टूटी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- जार्ज पंचम की नाक के लिए गुरिल्ला युद्ध हुआ
- मौका पाकर किसी ने उसकी नाक तोड़ दी
- पुलिस गश्त लगाती रही और नाक चली गई।
Question 29.
सरकारी तंत्र ने जार्ज की नाक के लिए क्या किया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- मीटिंग बुलाई और उसमें प्रस्ताव रखा
- मूर्तिकार नियुक्त किया गया
- अंत में जिंदा नाक लगवाई।
Question 30.
पत्थर की किस्म का पता न चलने पर मूर्तिकार ने क्या किया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- वह हिन्दुस्तान के हर पर्वत पर गया उसने मूर्ति के पत्थर को भी देखा
- उसने भारतीय नेताओं की नाक से जार्ज की नाक की तुलना की।
Question 31.
रानी के आगमन पर दिल्ली में क्या परिवर्तन हुआ ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- नई दिल्ली की काया पलट हो गई सड़कें जवान हो गईं
- इमारतों पर रंग-रोगन हो गया।
Question 32.
जार्ज पंचम की नाक का न रहना क्या सिद्ध करता है?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- अंग्रेजों ने भारतीयों का दो सौ वर्षों तक शोषण किया
- भारतीयों के मन में अंग्रेजों के प्रति कोई स्थान नहीं है।
Question 33.
मूर्तिकार ने अपने सुझावों को सार्वजनिक क्यों नहीं होने दिया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- उसके सुझावों से भ्रष्ट आचरण की बू आती थी
- वह देश के शहीदों की नाक मूर्ति पर लगाना चाहता था
- इसका देशवासियों को पता चलने पर माहौल खराब हो सकता था।
Question 34.
सन् 1932 में बिहार की सेक्रेटेरिएट पर क्या घटना घटी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- कुछ छात्र सेक्रेटेरिएट पर झंडा फहराना चाहते थे
- अंग्रेज सरकार ऐसा न होने देने के लिए कटिबद्ध थी
- उन्होंने उन छात्रों को गोलियों से भून दिया
- उन्होंने फिर भी वहाँ झंडा फहरा दिया।
Question 35.
जार्ज पंचम की नाक लगाने वाले दिन गौर करने योग्य क्या बात थी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- सभी अखबार खाली थे
- कहीं किसी का फोटो नहीं छपा
- किसी उद्घाटन की खबर नहीं छपी
- किसी को मान-पत्र भेंट नहीं किया गया।