कारतूस Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 MCQs
Here you get Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 MCQ with answers, which will help you to understand the chapter and make you learn in a better way. All these MCQs are important for CBSE and State Board Exams.
Question 1.
शमसुदौला कौन था ?
(a) ईरान का बादशाह
(b) मुगलवंश का बादशाह
(c) अफगानिस्तान का बादशाह
(d) बंगाल के नवाब का भाई
Answer
Answer: (d) बंगाल के नवाब का भाई।
Question 2.
किसकी आज़ादी बहुत खतरनाक है ?
(a) वजीर अली की
(b) शमसुद्दौला की
(c) आसिफ़उद्दौला की
(d) सआदत अली की
Answer
Answer: (a) वज़ीर अली की।
Question 3.
वजीर अली को कहाँ तलब किया गया था ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
Answer
Answer: (d) कोलकाता।
Question 4.
वजीर अली ने किसका कत्ल कर दिया ?
(a) शमसुदौला का
(b) कंपनी के वकील का
(c) सआदत अली का
(d) अंग्रेजी सेना के कर्नल का
Answer
Answer: (b) कंपनी के वकील का।
Question 5.
वजीर अली अपने जानिसारों के साथ कहाँ भाग गया ?
(a) गोरखपुर की ओर
(b) लखनऊ की ओर
(c) आजमगढ़ की ओर
(d) बंगाल की ओर
Answer
Answer: (c) आजमगढ़ की ओर।
Question 6.
वजीर अली की योजना कहाँ पहुँचने की थी ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बर्मा
(d) मॉरिशस
Answer
Answer: (a) नेपाल।
Question 7.
वजीर अली ने कर्नल से आकर क्या माँगा ?
(a) रुपया
(b) उनकी जान की कीमत
(c) चंद कारतूस
(d) एक मौका
Answer
Answer: (c) चंद कारतूस
कुछ कारतूस।
Question 8.
कारतूस एकांकी के नाटककार कौन हैं ?
(a) कैफ़ी आज़मी
(b) हबीब तनवीर
(c) निदा फ़ाज़ली
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer
Answer: (b) हबीब तनवीर।
Question 9.
कर्नल कालिज ने अपना खेमा कहाँ डाल रखा था ?
(a) गोरखपुर के जंगल में
(b) सतपुड़ा के जंगल में
(c) शिवालिक के जंगल में
(d) राजा जी नेशनल पार्क में
Answer
Answer: (a) गोरखपुर के जंगल में।
Question 10.
‘जंगल की जिंदगी बड़ी खतरनाक होती है। यह कथन किसका है ?
(a) वज़ीर अली का
(b) आसिफ़उदौला का
(c) कर्नल का
(d) सिपाही का
Answer
Answer: (c) कर्नल का।
Question 11.
वजीर अली के अफ़साने सुनकर किसकी याद आती
(a) जानी चोर की
(c) डाकू माधो सिंह की
(b) डाकू खड़कसिंह की
(d) रॉबिनहुड की
Answer
Answer: (d) रॉबिनहुड की।
Question 12.
सआदत अली कौन था ?
(a) अवध रियासत का राजा
(b) पटौदी का नवाब
(c) हैदराबाद का निज़ाम
(d) अंग्रेजों की सेना का सिपाही
Answer
Answer: (a) अवध रियासत का मालिक।
Question 13.
कर्नल ने जंगल में खेमा किसको पकड़ने के लिए डाला था ?
(a) सआदत अली को
(b) आसिफ़उदौला को
(c) वज़ीर अली को
(d) रॉबिनहुड को
Answer
Answer: (c) वज़ीर अली को।
Question 14.
वजीर अली ने कहाँ के बादशाह को हिन्दुस्तान पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रण दिया ?
(a) ईरान के बादशाह को
(b) अफगानिस्तान के बादशाह को
(c) इराक के बादशाह को
(d) कुवैत के बादशाह को
Answer
Answer: (b) अफगानिस्तान के बादशाह को।
Question 15.
अफगान के बादशाह को हिन्दुस्तान पर हमला करने की दावत सबसे पहले किसने दी थी ?
(a) वजीर अली ने
(b) शमसुदौला ने
(c) टीपू सुलतान ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) टीपू सुलतान ने।
अर्थग्रहण एवं बोधात्मक लघूत्तरीय एवं अतिलघूत्तरीय प्रश्न
Question 1.
लार्ड क्लाइव कौन था ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- ईस्ट इंडिया कंपनी का गवर्नर
- भारत में कंपनी का विस्तार करने वाला।
Question 2.
वज़ीर अली नेपाल क्यों जाना चाहता था ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- वह वहाँ जाकर अफगानी हमले का इंतजार करना चाहता था
- अपनी ताकत बढ़ाकर अवध पर कब्जा करना चाहता था।
Question 3.
वज़ीर अली के अफ़साने सुनकर रॉबिनहुड की याद क्यों आ जाती है ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- बहादुरी के कारण
- उसकी चतुराई के कारण
- प्रजा की भलाई करने के कारण।
Question 4.
सआदत अली को अवध के तख्त पर बिठाने के पीछे कर्नल का क्या उद्देश्य था ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- सआदत अली कर्नल का दोस्त था
- वह आरामपसंद आदमी था अतः उससे कोई खतरा नहीं हो सकता था।
Question 5.
सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का-बक्का रह गया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- जिसे वह अपना मददगार समझ रहा था वह उसका शत्रु वजीर अली था
- वह उनसे कारतूस भी ले गया।
Question 6.
लेफ्टीनेंट को ऐसा क्यों लगा कि कंपनी के खिलाफ सारे हिन्दुस्तान में एक लहर दौड़ गई है ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- सभी रजवाड़े कंपनी के खिलाफ हो गए थे
- वजीर अली ने हिन्दुस्तान पर हमला करने के लिए अफगानिस्तान के बादशाह को आमंत्रण दिया था
- बंगाल का नवाब शमसुद्दौला भी कंपनी के खिलाफ था।
Question 7.
वजीर अली ने कंपनी के वकील का कत्ल क्यों कर दिया ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदुः
- गवर्नर-जनरल ने वजीर अली को कोलकाता तलब किया था
- वजीर अली बनारस में रह रहे कंपनी के वकील के पास शिकायत करने गया था कि मुझे कोलकाता तलब क्यों किया गया
- वकील ने वजीर अली को अपशब्द कह दिए
- वजीर अली ने क्रुद्ध होकर वकील का कत्ल कर दिया।
Question 8.
वजीर अली एक जाँबाज सिपाही था। स्पष्ट कीजिए।
Answer
Answer:
संकेत बिंदु:
- वह मौत की परवाह किए बिना दुश्मन के खेमे में घुस गया
- उसे कलकत्ता जाना पसंद नहीं था
- अपशब्द बोलने पर वजीर अली ने कंपनी के वकील का कत्ल कर दिया।