साना-साना हाथ जोड़ि Class 10 Hindi Kritika Chapter 3 MCQs
Here you get Class 10 Hindi Kritika Chapter 3 MCQ with answers, which will help you to understand the chapter and make you learn in a better way. All these MCQs are important for CBSE and State Board Exams.
Question 1.
गंतोक में सुबह आँख खुलते ही लेखिका बालकनी की ओर क्यों दौड़ी ?
(a) माउंट एवरेस्ट देखने के लिए
(b) कंचनजंगा देखने के लिए
(c) धौलागिरी
(d) अमरनाथ की गुफा
Answer
Answer: (b) कंचनजंगा देखने के लिए।
Question 2.
जितेन ने ‘खेदुम’ को किनका निवास बताया है ?
(a) देवी-देवताओं का
(b) बड़े व्यापारियों का
(c) असुरों का
(d) शापग्रस्त लोगों का
Answer
Answer: (a) देवी-देवताओं का निवास
Question 3.
“तिम्रो माया सैं घे मलाई सताऊँछ’ का अर्थ क्या है ?
(a) तुम्हारी माया तुम ही जानों
(b) तुम्हारा प्यार अमर है
(c) तुम्हारा प्यार मुझे सदैव रुलाता है
(d) तुम्हारा प्यार सच्चा है
Answer
Answer: (c) तुम्हारा प्यार मुझे सदैव रुलाता है।
Question 4.
मन वृदांवन होने का अर्थ है … ?
(a) वृदांवन की सैर करना ।
(b) वृदांवन में मन बस जाना
(c) ब्रजवासी होना
(d) अत्यधिक प्रसन्न होना
Answer
Answer: (d) अत्यधिक प्रसन्न होना।
Question 5.
प्रकृति जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार करती है ?
(a) सदियों में पर्वतों पर बर्फ पड़ती है
(b) गर्मियों में वह बर्फ पिंघलती है ।
(c) पहाड़ों से निकलने वाली नदियाँ लोगों की प्यास बुझाती हैं
(d) सभी कथन सत्य हैं
Answer
Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।
Question 6.
लेखिका ने जब एक सिक्किमी युवती से पूछा ” क्या सिक्किमी हो तो उसने क्या जवाब दिया?
(a) हाँ मैं सिक्किमी हूँ
(b) नही मैं बंगाली हूँ
(c) मैं इंडियन हूँ
(d) मैं गढ़वाली हूँ
Answer
Answer: (c) मैं इंडियन हूँ।
Question 7.
पहाड़ी कुत्तों की मणि ने क्या विशेषता बताई ?
(a) पहाड़ी कुत्ते केवल चाँदनी रात में ही भौंकते हैं
(b) ये बहुत खतरनाक होते हैं
(c) ये बहुत शक्तिशाली होते हैं
(d) ये केवल सफेद रंग के होते हैं
Answer
Answer: (a) पहाड़ी कुत्ते केवल चाँदनी रात में ही भौकते हैं।
Question 8.
लेखिका के ड्राइवर का क्या नाम था?
(a) जितेन
(b) महेश
(c) मणि
(d) गुरुंग
Answer
Answer: (a) जितेन।
Question 9.
जितेन ने देवी-देवताओं के निवास वाली जगह का क्या नाम बताया ?
(a) यूमथांग
(b) खेदुम
(c) कटाव
(d) भेटुला
Answer
Answer: (b) खेदुम।
Question 10.
गैंगटॉक (गंतोक) का अर्थ क्या है ?
(a) जलाशय
(b) चोटी
(c) पहाड़
(d) पठार
Answer
Answer: (c) पहाड़।
Question 11.
भारतीय आर्मी के किस कप्तान ने यूमथांग को ‘टूरिस्ट स्पॉट’ बनाने में सहयोग दिया ?
(a) कप्तान शेखर दत्त
(b) कप्तान शेखर कपूर
(c) कप्तान जोगेन्द्र सिंह
(d) कप्तान सुब्बाराव
Answer
Answer: (a) कप्तान शेखरदत्त।
Question 12.
‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ ……….. है ?
(a) एक संस्मरण है
(b) एक रेखाचित्र है
(c) एक यात्रा वृत्तांत है
(d) एक कहानी है
Answer
Answer: (c) यह एक यात्रा वृत्तांत है।
Question 13.
‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ में किस शहर के सौंदर्य का वर्णन है ?
(a) अगरतला
(b) गुवाहटी
(c) महाबलेशर
(d) गंगटोक
Answer
Answer: (d) गंगटोक
गंगटोक शहर के सौंदर्य का वर्णन।
Question 14.
लेखिका के ड्राइवर व गाइड का क्या नाम था ?
(a) शेर बहादुर
(b) एन.के. संगमा
(c) जितेन नार्गे
(d) एस. करियप्पा
Answer
Answer: (c) जितेन नार्गे
लेखिका के डाइवर का नाम जितेन नार्गे था।
Question 15.
यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है ?
(a) यह घाटी बहुत गहरी है
(b) यह घाटी फूलों से भर जाती है
(c) यह खतरनाक घाटी है
(d) इस घाटी में बड़े-बड़े मैदान हैं
Answer
Answer: (b) यह घाटी फूलों से भर जाती है
यह घाटी फूलों से भर जाती है। खूबसूरत बनाया है।
Question 16.
‘गंतोक का क्या अर्थ है ?
(a) घाटी
(b) जंगल
(c) पत्थर
(d) पहाड़
Answer
Answer: (d) पहाड़
गंतोक का अर्थ पहाड़ होता है।
Question 17.
जितेन ने यूमथांग घाटी में किस फिल्म की शूटिंग होने की बात कही है ?
(a) गाइड
(b) एक फूल दो माली
(c) बरसात
(d) फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन
Answer
Answer: (a) गाइड
गाइड फिल्म की।
Question 18.
गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा जाता है ?
(a) वहाँ बादशाह रहते हैं
(b) लोगों के परिश्रम के कारण
(c) इस शहर को यहाँ के लोगों ने अपने परिश्रम से खूबसूरत बनाया है
(d) यहाँ के लोग बहुत बहादुर होते हैं
Answer
Answer: (c) इस शहर को यहाँ के लोगों ने अपने परिश्रम से खूबसूरत बनाया है
लोगों ने अपने परिश्रम से ही इस शहर को |
Question 19.
गंतोक में श्वेत पताकाएँ किस अवसर पर फहराई जाती हैं ?
(a) शांति के अवसर पर
(b) युद्ध के अवसर पर
(c) शोक के अवसर पर
(d) किसी उत्सव के अवसर पर
Answer
Answer: (c) शोक के अवसर पर
श्वेत पताकाएँ शोक के अवसर पर फहराई जाती हैं।
Question 20.
‘कटाओ’ पर दुकान होने से इस सुंदर घाटी को क्या नुकसान होता ?
(a) यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य नष्ट हो जाता
(b) यहाँ के लोग बाहरी वस्तुएँ खरीदने लगते
(c) यहाँ भू-माफियों का कब्जा हो जाता
(d) यहाँ के लोगों का जीवन अशांत हो जाता
Answer
Answer: (a) यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य नष्ट हो जाता।
Question 21.
लेखिका ने साना-साना हाथ जोड़ि प्रार्थना किससे सीखी ?
(a) जितेन नार्गो से
(b) स्कूली बच्चों से
(c) नेपाली युवती से
(d) स्कूल की शिक्षिका से
Answer
Answer: (c) नेपाली युवती से
एक नेपाली युवती से सीखी।
Question 22.
आसमान उलटा पड़ा हुआ क्यों दिखाई दे रहा था?
(a) लेखिका को आसमान के उल्टा होने का भ्रम हो गया था
(b) पर्वत के उपरी भाग से घाटी में बसे गंगटोक की लाइट तारों की तरह लग रही थी
(c) पानी में पड़ रहे प्रतिबिंब के कारण
(d) आकाश के स्वच्छ हो जाने के कारण
Answer
Answer: (b) पर्वत के उपरी भाग से घाटी में बसे गंगटोक की लाइट तारों की तरह लग रही थी
पर्वत के ऊपरी भाग से नीचे घाटी में बसे गंगटोक | शहर की लाइट तारों की तरह लग रही थी।
Question 23.
लेखिका ने गंगटोक को किसका शहर कहा है ?
(a) मेहनतकश बादशाहों का
(b) परिश्रमी लोगों
(c) वैज्ञानिको की देन का
(d) प्राचीन परंपराओ का
Answer
Answer: (d) मेहनतकश बादशाहों का
Question 24.
रहस्यमयी तारों भरी रात लेखिका के मन में क्या जगा रही थी ?
(a) आदर
(b) प्यार
(c) सम्मोहन
(d) आशा
Answer
Answer: (c) सम्मोहन
सम्मोहन जगा रही थी।
Question 25.
देखते ही देखते रास्ते किसकी तरह घुमावदार होने लगे?
(a) रस्सी की तरह
(b) जलेबी की तरह
(c) साँप की तरह
(d) नदी की तरह
Answer
Answer: (b) जलेबी की तरह।
Question 26.
लायुंग की सुबह कैसी थी?
(a) बादलों से युक्त
(b) शीतल कर देने वाली
(c) सम्मोहन जगाने वाली
(d) बेहद शांत और सुरम्य
Answer
Answer: (d) बेहद शांत और सुरम्य।
Question 27.
धर्मचक्र को देखकर लेखिका ने उसके बारे में क्या सोचा?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- वैज्ञानिक प्रगति के बावजूद इनकी आत्मा एक जैसी है
- लोगों की आस्थाएँ, विश्वास, अंधविश्वास, पापपुण्य की अवधारणाएँ और कल्पनाएँ एक जैसी है।
Question 28.
जितेन ने लेखिका को ‘कवी-लोंग स्टॉक’ से जुड़ी कौन-कौन सी जानकारियाँ दी ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- यहाँ सुप्रसिद्ध फिल्म गाइड की शूटिंग हुई थी
- तिब्बत के चीस-खे बम्सन ने लेपचाओं के शो मेन से कुजतेक के साथ संधि-पत्र पर यही हस्ताक्षर किए थे।
Question 29.
लायुंग की सुबह देखकर लेखिका के मन में क्या विचार उठे ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- पहाड़ों की बर्फ देखने का विचार
- मनुष्य ने प्रकृति को किस प्रकार विकृत कर दिया है
- प्रदूषण के कारण प्रकृति के स्वरूप में परिवर्तन आया है।
Question 30.
रात के समय गंगटॉक का दृश्य कैसा लग रहा था?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- जैसे आसमान उलटा पड़ा हुआ है
- तारे बिखरकर नीचे टिमटिमा रहे हैं
- तारों के गुच्छे रोशनी की झालर-सी बना रहे हैं।
Question 31.
तिस्ता नदी के जल को हाथ में लेकर लेखिका ने क्या प्रार्थना की ?
Answer
Answer:
- भीतर का सारा हलाहल
- सारी तामसिकताएँ इस बहती जल धारा में बह जाएँ।
Question 32.
कटाओ का हिम शिखर देखकर लेखिका को कैसी अनुभूति हुई?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- लेखिका के पाँव झन-झन करने लगे
- उनका मन प्रफुल्लित हो गया
- हिमशिखर आध्यात्यिमकता के अतीत से जोड़ने लगे
- लेखिका को लगा कि ऐसी विभोर कर देने वाली दिव्यता के बीच हमारे मनीषियों ने वेदों की रचना की होगी
- इस सौंदर्य को देखकर बड़े से बड़ा अपराधी भी करुणा का अवतार बन जाए।
Question 33.
पहाड़ों से झरते झरने को देखकर लेखिका को कैसा लगा?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- झरना जीवन की अनंतता का प्रतीक लगा
- अपूर्व जीवन की शक्ति का अहसास हुआ
- उन्हें लगा कि वह देश काल की सरहदों से दूर बहती धारा बन गई हो
- उसके भीतर की सारी वासनाएँ तामसिकताएँ समाप्त हो गई हैं।
Question 34.
लेखिका ने छाया पहाड़ किसे कहा है और क्यों?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- बादलों को कहा है
- बादल दूर से देखने पर पहाड़ की तरह लगते हैं।
Question 35.
‘कटाओ’ पर किसी भी दुकान का न होना वरदान क्यों
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- यह स्थान प्रदूषण से बच गया
- इसका नैसर्गिक सौदर्य बना रहेगा ।
Question 36.
देश की सीमाओं पर बैठे जवान किस तरह की कठिनाइयों से जूझते हैं ?
Answer
Answer:
संकेत बिंदु :
- सर्दी-गर्मी को झेलते है
- -30° तापमान में रहकर भी देश की रक्षा करते हैं
- वे अपने कर्तव्यों के प्रति अडिग रहते हैं।