Class 10th General English Grammar Modals
English Grammar Modals with examples – Can, Could, May, Might, Must. It is also called modal auxiliaries. Modal auxiliaries are special verbs. Modals विशेष प्रकार की Helping verbs हैं जो मुख्य (Finite) Verb के Mood (भाव) को प्रकट करने में सहायता करते हैं। Modals के बाद not लगाकर वाक्य Negative बन जाता है।
Will, shall, should, would, can could, may, might, ought, need, dare, has to, have to, had to, ought to Modals हैं।
Modals की प्रमुख विशेषताएँ निम्न हैं–
(1) यह कभी अकेला प्रयुक्त नहीं होता है वरन् सदैव किसी मुख्य क्रिया (main verb) के साथ ही आता है। जैसे
(i) You may come in.
(ii) I might go there.
Uses of Some Modals
1. Can
Can ‘का अर्थ है ‘सकना’। इसका प्रयोग ability (योग्यता), capacity (क्षमता), permission (अनुमति) या possibility (सम्भावना) व्यक्त करने के लिए होता है।
जैसे-
(a) योग्यता, क्षमता (ability, capacity) दर्शाने के लिए—
- She can speak Gujarati.
(वह गुजराती बोल सकती है।) (योग्यता) - I can walk for three continuous hours.
(मैं तीन घण्टे तक लगातार चल सकता हूँ।) (क्षमता)
(b) अनुमति (Permission) देने के लिए
- You can go now.
(तुम अब जा सकते हो।) - You can wait at my home.
(आप मेरे घर पर प्रतीक्षा कर सकते हैं।)
(c) सम्भावना (possibility) दर्शाने के लिए-
- The lost ring can be here.
(खोई हुई अँगूठी यहाँ हो सकती है।)
2. Could
Could, Can, का Past Tense है। इसका अर्थ है ‘सका’ या ‘सका था’। इसका प्रयोग भूतकाल की योग्यता या क्षमता तथा वर्तमान काल की विनम्र प्रार्थना व्यक्त करने में किया जाता है।
(a) क्षमता या योग्यता (power or ability) दर्शाने के लिए।
- I could see him through the windows.
(मैं उसे खिड़की से देख सकता था।) (क्षमता) - He could work for twelve hours.
(वह बारह घण्टे तक कार्य कर सका।) (योग्यता)
(b) विनम्र प्रार्थना (Polite request) करने के लिए
- Could you lend me your pencil?
(क्या तुम मुझे अपनी पेंसिल उधार दे सकते हो ?) - Could you tell me the way to your home?
(क्या तुम मुझे अपने घर का रास्ता बता सकते हो ?)
3. May
‘May’ का भी अर्थ है ‘सकना’। यह ‘Can’ से अधिक औपचारिक एवं नम्र शब्द है। इससे सम्भावना (possibility), नम्रतापूर्वक अनुमति (permission), उद्देश्य (purpose), इच्छा या आशीर्वाद के भावों का बोध होता है।
(a) सम्भावना (Possibility)
- It may rain today.
(सम्भव है आज वर्षा हो।) - He may come tomorrow.
(सम्भव है वह कल आये।)
(b) अनुमति (permission) देना या माँगना
- You may go now.
(तुम अब जा सकते हो।) - May I come in?
(क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ ?)
(c) उद्देश्य (Purpose)
- She works hard so that she may survive.
(वह कड़ी मेहनत करती है ताकि वह निर्वाह कर सके।) - We eat so that we may live.
(हम खाते हैं ताकि हम जीवित रह सकें।)
(d) इच्छा या आशीर्वाद (Wish)
- May you live long.
(आप दीर्घायु हों.) - May he come back safely.
(ईश्वर करे वह सुरक्षित लौटे।)
4. Might
Might, May का Past Tense है। इसका उपयोग निम्न प्रकार होता है-
(a) Indirect speech में may का Past Tense might होता है। जैसे-
- Direct-She said, “She may come today”.
Indirect-She said that she might come that day.
(उसने कहा कि वह उस दिन आ सकती है।)
(b) वाक्य में जब मुख्य क्रिया Past Tense में हो तो might का प्रयोग करना चाहिए। जैसे-
- He took medicine so that he might get well.
(उसने दवा खाई ताकि वह अच्छा हो जाये।)
(c) Might में May की अपेक्षा अधिक दूर की सम्भावना प्रकट की जाती है। जैसे-
- Your elder son might become an engineer.
(तुम्हारा बड़ा लड़का इंजीनियर बन सकता है।)
5. Must
Must व Should दोनों के अर्थ हैं ‘चाहिए’ किन्तु should से अनिवार्यता या निष्कर्ष प्रकट नहीं होता है जबकि must से ये दोनों भाव प्रकट होते हैं। जैसे-
(a) अनिवार्यता (Necessity)-
- We must reach school on time.
(हमें स्कूल समय पर पहुँचना चाहिए।) - We must pay our taxes.
(हमें अपने करों का भुगतान करना चाहिए।)
(b) निष्कर्ष (Conclusion)
- He must be at home.
(वह अवश्य घर पर होना चाहिए।)
6. Ought to
किसी भी खास शब्द का हिंदी अर्थ ज्ञात होना आवश्यक होता है जब अनुवाद करने में उस शब्द का प्रभाव अधिक हो. वैसे Ought To का हिंदी अर्थ “चाहिए” होता है. लेकिन “चाहिए” शब्द का प्रभाव सलाह देने या लेने में तीन तरीकों से पढ़ता है. कैसे पता करे कि किस अर्थ में Ought To का प्रयोग होगा है.
यहाँ से समझ सकते है कि किस अर्थ में Ought To का ही प्रयोग होगा.
- Ought To = चाहिए, (नैतिक सलाह)
- Must = अवश्य चाहिए (ज़ोरदार सलाह)
- Should = चाहिए (साधारण सलाह)
Note:-
समाज, देश, परिवार, प्रकृति, मानवता आदि के प्रति आने वाले दायित्व को नैतिक कर्तव्य या सलाह कहा जाता है.
Examples:-
- रमेश को दरवाज़ा नहीं तोड़ना चाहिए. – साधारण सलाह (Should)
- हमे राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान नही पहुँचाना चाहिए. – नैतिक सलाह (Ought to)
- तुम्हें यह कार्य अवश्य करना चाहिए. – जोरदार सलाह (Must)
Ought To का प्रयोग
(a) नैतिक या सामाजिक बंधन बताने के लिए | To Express Moral and Social Responsibility
- We ought to labour hard.
- हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए
- Students ought to be polite.
- छात्रों को विनम्र होना चाहिए
- We ought to love our country.
- हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए
- People ought not to disobey the laws.
- लोगों को क़ानूनों की अवज्ञा नहीं करनी चाहिए.
(b) सलाह देने के लिए Ought To के प्रयोग | To Express Advice
- You ought to consult a good doctor.
- आपको एक अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
- You ought to serve your country honestly.
- आपको अपने देश की ईमानदारी से सेवा करनी चाहिए.
- The government ought to work for the poor.
- सरकार को गरीबों के लिए काम करना चाहिए
(c) प्रबल संभावना व्यक्त करने के लिए | To Express Strong Possibility
- India ought to win the match.
- भारत को मैच जीतना चाहिए था.
- He ought to be here by now.
- वह अब तक यहाँ होना चाहिए.
- This year farmers ought to get more returns.
- इस साल किसानों को और अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहिए.
- He is a serious student, he ought to complete the UPSC examination.
- वह एक गंभीर छात्र है, उसे यूपीएससी की परीक्षा पूरी करनी चाहिए.
(d) बीते समय में नैतिक जिम्मेवारी बताने के लिए | To Express Moral Responsibility in the Past
Rule:-
S + Ought to + Have + V3
- You ought to have completed the work.
- तुम्हे काम पूरा करना चाहिए था.
- You ought not to have wasted money.
- तुम्हे धन बर्बाद नही करना चाहिए था.
- Ought you not to have wasted time?
- क्या तुम्हे समय बर्बाद करना चाहिए था?
7. Should
‘Should’ का अर्थ चाहिए होता है और इसके प्रयोग निम्नलिखित हैं :
(a) Indirect Speech में shall के past tense के लिए
1. मैंने कहा कि मैं इस काम को पाँच दिनों में करुँगी ।
I said, “I shall do this work in five days.”
I said that I should do this work in five days.
(b) सलाह या सुझाव (For Advice or Suggestion) के लिए
1. हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए ।
We should not tell a lie.
2. तुम्हें अपना कार्य समय से पूर्ण करना चाहिए ।
You should complete your work timely.
(c) कर्तव्य या कर्म (For Obligation or Deed) के लिए
1. हमें अपने बड़ो का आदर करना चाहिए ।
We should respect our elders.
2. हमें अपनी मातृभूमि से प्रेम करना चाहिए ।
We should love our motherland.
(d) उद्देश्य (For Purpose) के लिए
1. मेहनत करो कहीं ऐसा न हो कि तुम परीक्षा में अनुत्तीर्ण(असफल) हो जाओ ।
Work hard lest you should fail in the examination.
(e) शर्त (For bet) के लिए
1. यदि आज वर्षा हुई तो कोई काम नहीं होगा ।
Should it rain today, there will be no work at all.
Exercise 1
Exercise Fill in the blanks with can/could/may/might/ must:
1. ………………………… I come in?
2. Dr. Sharma is praised by everyone. He ………………………… be a good doctor.
3. This box is too light. You ………………………… lift it.
4. ………………………… you show me the way?
5. You ………………………… go to him just now.
6. She said that she ………………………… come that day.
7. She ………………………… run very fast.
8. Your examinations are near so you ………………………… work hard.
9. You ………………………… agree to it.
10. The thief ………………………… be anywhere.
Answer: 1. May, 2. must, 3. can, 4. Could, 5. must, 6. might, 7. can, 8. must, 9. may, 10. can.
Exercise 2
Fill in the blanks with can, could or must :
(i) He is quite old, he……be at least eighty.
(ii) Father has to catch the 7 o’clock train. He……finish his work by 5 o’clock.
(iii) ……you lift this trunk ?
(iv) She……go after she has typed these letters.
(v) ……I ask a question please ?
(vi) I……buy this picture if I had money.
(vii) My child……speak clearly when he was just 2 years old.
(viii) Any one……make mistakes.
(ix) Who……help laughing this sight ?
(x) I was told that I……see that.
(xi) The box is very light. I ……….. lift it. (could/can) (MP 2020)
(xii) …………….. you lift this box? (Can/May) (MP 2019)
(xii) My brother is very strong. He ………. lift 80 Kg. of weight. (can/may/ought to) (MP 2017)
Ans. (i) must, (ii) should, (iii) Can, (iv) may, (v) Could, (vi) could, (vii) could (vii) may, (ix) can’t, (x) could (xi) can (xii) can.
Exercise 3
Fill in the blanks with may or might:
(i) He said that I …… stay with him.
(ii) …… you live long!
(iii) He asked me if he …… see me.
(iv) You …… eat as much as you like.
(V) …… use your phone ?
Ans. (i) may, (ii) May, (iii)might, (iv) may, (v) Might.
Exercise 4
Do as directed :
(i) It was ……………. accident that she fell down.(a, an, the) (MP 2016)
(ii) He has invited …. ……. to his birthday party. (they, them, their) (MP 2016)
(iii) Will you please give me …………… money. (any, some) (MP 2016)
(iv) I don’t know ……………….. he will come or not. (what, whether) (MP 2016)
(V) ………………….. I come in sir. (May/Can)(MP 2016,2018)
Checkout NCERT Class 10th English Solutions here