सूचना लेखन : Suchna Lekhan Class 10, 9, 8 – NCERT Hindi Grammar (Hindi Vyakaran)
इस पोस्ट में हम सूचना लेखन (Suchna Lekhan Class 10, 9, 8), सूचना लेखन के प्रकार, सूचना लेखन के उद्देश्य, सूचना लेखन का प्रारूप, सूचना लेखन की विधि तथा इसके उदाहरण देखेंगे. We are providing Suchna Lekhan Class 10 (सूचना लेखन) NCERT Class 10 Hindi Grammar (Hindi Vyakaran) method to write Suchna Lekhan and important points to consider before writing Suchna Lekhan (Notice Writing).
Download our NCERT Class 10 Hindi Solutions for Android on Google Play
सूचना लेखन क्या है?
“कम से कम शब्दों में दी जाने वाली जानकारी जो लघु रूप में औपचारिक शैली में लिखी जाती है, वह सूचना लेखन (Suchna Lekhan) कहलाता है।” जब इस सूचना को सार्वजनिक करते हैं तो इसे सूचना देना कहते हैं” यानी खबर प्रेषित करना कहते हैं।
किसी भी महत्वपूर्ण बात, तथ्य या विषय को कम से कम शब्दों में सटीक ढंग से लिखना सूचना लेखन कहलाता है। इसका प्रयोग बात, तथ्य या विषय से सम्बन्धित व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए किया जाता है सूचना विभिन्न प्रकार की होती हैं।
हम जानेंगे कि-
- सूचना लेखन क्या है?
- सूचना लेखन के कितने प्रकार होते है?
- सूचना लेखन लेखन के क्या उद्देश्य होते है?
- सूचना लेखन तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- सूचना-लेखन की विधि
- सूचना लेखन की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
- सूचना लेखन और विज्ञापन लेखन में अंतर
- सूचना लेखन लेखन के उदाहरण
सूचना लेखन के प्रकार (Types Of Notice Writing)
सूचनाएं अनेक प्रकार की होती है, जैसे :-
- किसी कार्यक्रम या उत्सव की सूचना
- किसी मीटिंग की सूचना
- सामान गुम हो जाने या पाए जाने की सूचना
- अवकाश, परीक्षा, शिविर, भ्रमण प्रतियोगिता आदि से संबंधित सूचना
- स्कूल से संबंधित किसी अन्य गतिविधि से संबंधित सूचना
- नाम, पता आदि बदलने की सूचना
सूचना लेखन के उद्देश्य
सूचना लेखन के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
- सार्वजनिक रूप से सभी लोगों को एक साथ सूचना यानी जानकारी देना।
- किसी महत्त्वपूर्ण घटना या कार्यक्रम के बारे में पूर्व जानकारी उपलब्ध कराना।
- सूचना का उद्देश्य किसी विषय के बारे में अखबारी, पत्र-पत्रिकाओं आदि के माध्यम से सभी लोगों को सूचित करना होता है।
- सूचना लेखन का उद्देश्य संक्षिप्त में पूरी सूचना अथवा जानकारी लोगों को प्रदान करना होता है।
सूचना-लेखन (Suchna Lekhan) में ध्यान देने योग्य बातें
- सूचना प्रायः तीन या चार वाक्यों में लिखी जानी चाहिए।
- सूचना पूर्ण और आसानी से समझ में आने वाली होनी चाहिए।
- सूचना सरल शब्दों में लिखी जानी चाहिए।
- सूचना की भाषा प्रभावपूर्ण और मर्यादित शब्दों में लिखी जानी चाहिए।
- सूचना की लिखावट पठनीय होनी चाहिए।
- सूचना देने वाले का नाम या स्थान विशेष की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
- सूचना देने वाले के हस्ताक्षर और दिनांक अवश्य लिखा जाना चाहिए।
सूचना लेखन का प्रारूप (Suchna Lekhan Format)
सूचना लेखन (Suchna Lekhan) की विधि
- सूचना लेखन soochna lekhan class 10 में सबसे ऊपर विद्यालय या संस्था का नाम लिखा जाता है। इससे ज्ञात होता है कि सूचना किस कार्यालय द्वारा दी जा रही है; जैसे-
विद्या भारती सेकेंड्री स्कूल, ज्योति नगर, दिल्ली
खेल परिषद
- अगली पंक्ति में मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए
सूचना
- इसके बाद शीर्षक और उसके नीचे अगले एक अनुच्छेद में इस तरह लिखनी चाहिए –
हमारे विद्यालय की खेल परिषद दवारा आगामी सोमवार को प्रात: 9 बजे एक ट्रायल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न खेलों-क्रिकेट, टेबल-टेनिस, लंबी दौड़, फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी आदि की टीम बनाने हेतु संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएँ इसमें अपनी खेल प्रतिभा दिखाना चाहते हैं वे अधोहस्ताक्षरी के पास तीन दिनों के भीतर अपना नामांकन अवश्य करा दें।
करतार सिंह
(खेल शिक्षक)
सचिव, खेल परिषद्
इस तरह हमने देखा कि –
- सूचना की भाषा की अपनी अलग विशेषता होती है।
- इसे अन्य पुरुष में लिखा जाता है, जैसे सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि।
- सूचना लेखन में कम शब्दों के माध्यम से गागर में सागर भरने का प्रयास किया जाता है।
- शीर्षक बीच में दो-तीन शब्दों का होता है; जैसे
- रक्तदान शिविर का आयोजन
- कवि सम्मेलन का आयोजन
- दिल्ली दर्शन का कार्यक्रम
- अंत में बाएँ कोने में सूचना लेखक का नाम, पद आदि का उल्लेख होता है।
सूचना लेखन और विज्ञापन लेखन में अंतर
सूचना लेखन और विज्ञापन लेखन में क्या अंतर है स्पष्ट कीजिए?
विज्ञापन लेखन व सूचना लेखन में कोई तीन अन्तर इस प्रकार हैं,
- विज्ञापन लेखन में किसी उत्पाद का प्रचार किया जाता है और उसके गुणों का उल्लेख किया जाता है ताकि उपभोक्ता उत्पाद खरीदने को आकर्षित हो। सूचना लेखन में किसी विषय पर केंद्रित करके उसके विषय में सूचना प्रदान की जाती है।
- विज्ञापन लेखन वस्तु के उत्पादक और उपभोक्ता के बीच संप्रेषण का कार्य करता है। सूचना लेखन सूचना प्रदान करने वाले तथा सूचना प्राप्त करने के बीच संप्रेषण का कार्य करता है।
- विज्ञापन लेखन की भाषा आकर्षक एवं लुभावनी होती है, जिससे पढ़ने वाला उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित होता है। सूचना लेखन की भाषा सामान्य होती है। सूचना लेखन में सामान्य औपचारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है।
सूचना लेखन के कुछ उदाहरण (Suchna Lekhan Examples)
suchna lekhan class 10 प्रश्नः 1.
आप केंद्रीय विद्यालय जलवायु विहार दिल्ली की सांस्कृतिक इकाई के सचिव प्रत्यूष/प्रत्यूषा हैं। आपके विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति पूर्ण कविताओं का पाठ किया जाना है जिसमें शहर के प्रसिद्ध कवि पधार रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी सादर आमंत्रित हैं। इस संबंध में एक सूचना आलेखन soochna lekhan class 10 कीजिए।
उत्तर:
प्रश्नः2 suchna lekhan class 10.
गांधी जयंती के अवसर पर आपके विद्यालय ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सामने वाली बस्ती में साफ़ सफाई करने के अलावा लोगों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाए जाने का निश्चय किया गया है इसकी सूचना देते हुए एक सूचना आलेख तैयार कीजिए। आप अपने विद्यालय के हेड ब्वॉय है।
प्रश्नः 3 suchna lekhan class 10.
आप टैगोर अपार्टमेंट टैगोर गार्डन दिल्ली के आर०डब्ल्यू०ए० के सचिव हैं। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आरडब्ल्यू०ए० के सदस्यों ने डॉक्टरों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इच्छुक व्यक्ति रक तदान हेतु सादर आमंत्रित हैं। इस संबंध में सूचना आलेख soochna lekhan class 10 तैयार कीजिए।
उत्तर:
प्रश्नः 4 suchna lekhan class 10.
आपके विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर तरह की पुस्तकों पर 25% छूट दी जाएगी। ये पुस्तकें विभिन्न विषयों से संबंधित होंगी। इस संबंध में एक सूचना आलेख soochna lekhan class 10 तैयार कीजिए। आप दसवींबी के छात्र गौतम शर्मा हैं।
उत्तर:
प्रश्नः 5 suchna lekhan class 10.
आपके शहर के खादी वस्त्र भंडार ने गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों पर 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक छूट देने का निश्चय किया है ताकि खादी वस्त्रों की लोकप्रियता बढ़े। स्वयं को खादी वस्त्र भंडार का प्रबंधक मानकर एक सूचना आलेख तैयार soochna lekhan class 10 कीजिए।
उत्तर:
suchna lekhan class 10 प्रश्न – अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या की ओर से दीपावली के अवकाश की सूचना suchna lekhan class 10 लिखिए।
उत्तर –
शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
सुभाष चौक, इन्दौर
सूचना
दिनांक : 17-11-20….
सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दीपावली के उपलक्ष में दिनांक 18-11-20…..से 21-11-20…..तक विद्यालय बन्द रहेगा। दिनांक 22-11-20….को विद्यालय यथासमय खुलेगा।
रोहिणी शर्मा
प्रधानाचार्या
suchna lekhan class 10 प्रश्न – विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण की सूचना देने हेतु एक आलेख तैयार कीजिए।
उत्तर
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवगंज, उज्जैन
सूचना
निःशुल्क पुस्तक वितरण
दिनांक 20 अप्रैल 20…..
सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी कक्षाओं की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण निम्न प्रकार किया जाएगा –
कक्षा | दिनांक | समय |
दसवीं | 25-4-20…… | प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक |
नौवीं | 27-4-20.. | प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक |
आठवीं | 28-4-20…… | प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक |
सातवीं | 29-4-20…… | प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक |
छठवीं | 30 4-20….. | प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक |
(रमन प्रकाश)
प्रधानाचार्य
suchna lekhan class 10 प्रश्न – राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक मुहल्ले की सफाई के शिविर की सूचना तैयार (Suchna Lekhan) कीजिए।
उत्तर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फाजलपुरा, उज्जैन
आवश्यक सूचना
दिनांक : 05–11-20…..
राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12-11-20…… से 14-11-20……तक विद्यालय के सामने वाले मुहल्ले में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभा सम्बन्धित विद्यार्थियों का उपस्थित होना आवश्यक है। शिविर में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक मुहल्ले की सफाई का कार्य किया जाएगा।
(राजकमार)
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी
प्रश्न – विद्यालय में कवि सम्मेलन के आयोजन की एक सूचना(suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीनगर, भोपाल
सूचना
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
दिनांक : 7-8-20…….
आपको सूचित किया जाता है कि स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की ओर से एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने कवि काव्य पाठ करेंगे।
दिनांक. : 14 अगस्त 20.. समय-सायं 8 बजे
स्थान-विद्यालय परिसर
(श्याम मोहन)
प्रधानाचार्य
प्रश्न – शैक्षिक भ्रमण सम्बन्धी एक सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर
सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ऋषि नगर, उज्जैन
सूचना
शैक्षिक भ्रमण
दिनांक : 28-10-20……
कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शीतकालीन अवकाश में एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया है जिसमें ग्वालियर, दिल्ली तथा आगरा के शिक्षा केन्द्रों में जाकर विविध गतिविधियों का ज्ञान प्राप्त कराया जाएगा। इच्छक विद्यार्थी अधोहस्ताक्षरकर्ता को 10 नवम्बर 20……तक अपने नाम लिखा दें।
(श्री प्रकाश शर्मा)
वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता
प्रश्न – प्रदेश स्तर पर होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन करने की एक सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए
गाँधी मेमोरियल स्कूल, भोपाल
सूचना
दिनांक 20 नवम्बर 20…….
शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल की टीम का चयन दिनांक 26 नवम्बर 20…… को प्रातः 11 बजे व्याख्यान कक्ष में किया जाएगा जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हो वे उक्त तारीख को ठीक समय पर उपस्थित हो। प्रातयोगिता का विषय-‘शिक्षा में नैतिक मूल्यों का महत्व’
(श्याम सिंह)
उप-प्रधानाचार्य
प्रश्न – आप शांति विद्या निकेतन प्रशांत विहार दिल्ली की छात्रा खुशी मेहरा है विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश पत्र गुम हो गया है इस विषय पर 20 से 30 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10th) लिखिए।
शांति विद्या निकेतन प्रशांत विहार दिल्ली
सूचना
दिनांक :- 28/09/20….
परीक्षा प्रवेश पत्र गुम होना
सभी को यह सूचित किया जाता है कि 27 सितंबर 20…. को विद्यालय के खेल परिसर में मेरा परीक्षा प्रवेश पत्र गुम हो गया है। उस पर मेरी फोटो के साथ मेरा अनुक्रमांक नंबर 10678 है। यदि किसी को भी वह मिले तो मुझे लौट आने की कृपा करें।
खुशी मेहरा
कक्षा x B
suchna lekhan class 10th प्रश्न – आप सर्वोदय कन्या विद्यालय दिल्ली की प्रधानाचार्य डॉ अंकिता शर्मा है विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन करने से संबंधित सूचना विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं को 20 से 30 शब्दों में दीजिए।
सर्वोदय कन्या विद्यालय दिल्ली
सूचना
दिनांक :- 20 जून 20….
विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन
सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 27 जुलाई 20…. को दोपहर 12:30 बजे विद्यालय के परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आप सभी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाएं सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।
डॉक्टर अंकिता शर्मा
प्रधानाचार्य
प्रश्न – आप सेठ मोतीलाल इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू के स्वच्छता अभियान प्रभारी दिनेश शर्मा है विद्यालय में स्वच्छता अभियान पखवाड़े का आयोजन करने से संबंधित सूचना (suchna lekhan class 10th) विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं को 20 से 30 शब्दों में दीजिए।
सेठ मोतीलाल इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू
सूचना
दिनांक :- 25 अगस्त 20….
स्वच्छता अभियान के संदर्भ में
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत 5 सितंबर 2017 को स्कूल की ओर से अंबेडकर सर्किल झुंझुनू में स्वच्छता कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम स्वच्छता अभियान के प्रभारी को 4 सितंबर 20… तक नोट करवा दें।
दिनेश शर्मा
स्वच्छता अभियान प्रभारी
प्रश्न – आप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जयपुर के प्रधानाचार्य विवेक चौहान है विद्यालय में दशहरा मेला का आयोजन करने से संबंधित सूचना (suchana lekhan class 10) विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं को 20 से 30 शब्दों में दीजिए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जयपुर
सूचना
दिनांक : 10 सितंबर 20….
दशहरा मेला
सभी को सूचित किया जाता है कि दशहरे के दिवस पर हमारे विद्यालय में मेले का आयोजन किया जाएगा इसलिए हर विद्यार्थी को मेले के लिए ₹50 का अनुदान अपने कक्षा अध्यापक के पास 5 सितंबर 20…. तक जमा करवा दें।
विवेक चौहान
प्रधानाचार्य
प्रश्न – आप सेठ विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव प्रभारी दीपक कुमार है विद्यालय में वार्षिकउत्सव का आयोजन करने से संबंधित सूचना (suchana lekhan class 10) विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं को 20 से 30 शब्दों में दीजिए।
विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय
सूचना
दिनांक : 2 जनवरी 20…
वार्षिकउत्सव का आयोजन
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में 25 वां वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
दिनांक – 20 जनवरी 20…
समय – प्रातः 10:00 से 6:30 तक
स्थान – विद्यालय खेल मैदान
इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, कला आदि कलाओं में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्र अपना नाम वार्षिक उत्सव के प्रभारी को 5 जनवरी 2021 तक लिखवा सकते है।
दीपक कुमार
वार्षिक उत्सव प्रभारी
प्रश्न – आपका विद्यालय ग्रीष्मावकाश में नोएडा से नैनीताल की यात्रा का आयोजन कर रहा है छात्र छात्राओं को सूचित करने हेतु इस यात्रा से संबंधित सूचना पत्र (suchna lekhan class 10th) तैयार कीजिए।
दयानंद पब्लिक स्कूल, जयपुर
सूचना
दिनांक – 15 फरवरी 20…
यात्रा का आयोजन
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हमारा विद्यालय नोएडा से नैनीताल की यात्रा का आयोजन कर रहा है यात्रा से संबंधित जानकारी इस प्रकार है –
दिनांक – 25 फरवरी से 2 मार्च 20…. तक
मूल्य – 10,000 प्रति विद्यार्थी
योजना – प्रचलित स्थानों पर जाना, पर्वतीय स्थल का आनंद, आकर्षक एवं मनोरंजन गतिविधियां।
इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 फरवरी तक अपने नाम कक्षा अध्यापिका को लिखवा दें।
सुभाष जैन
विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष
सूचना लेखन के अन्य उदाहरण (Suchna Lekhan Class 10th Examples in Hindi)
(1) बैठक के लिए सूचना लेखन (class 10 hindi suchna lekhan)
प्रश्न – आप जीसस मैरी पब्लिक स्कूल, तुगलकाबाद, दिल्ली के प्रधानाचार्य साकेत सिन्हा हैं। सभी शिक्षकों तथा स्कूल कैप्टन को वार्षिक खेलों के आयोजन संबंधी बैठक में उपस्थित रहने संबंधी 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए।
उत्तर –
जीसस मैरी पब्लिक स्कूल, तुगलकाबाद, दिल्ली
(सूचना)
वार्षिक खेलों के आयोजन संबंधी बैठक
दिनांक 15 नवंबर, 20XX
सभी शिक्षकों और स्कूल कैप्टन को यह सूचित किया जाता है कि 25 दिसंबर, 20XX को दोपहर 12 बजे प्रधानाचार्य कक्ष में खेल अध्यापक श्री जयंत कुमार की अध्यक्षता में आगामी वार्षिक खेलों के आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा करने हेतु बैठक होगी। आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।
साकेत सिन्हा
प्रधानाचार्य
(2) कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना लेखन (class 10 hindi suchna lekhan)
प्रश्न – आप जैन भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली के कैप्टन अमित सक्सेना हैं। आपके विद्यालय में 5 अप्रैल, 20XX को वार्षिक समारोह का आयोजन होगा। सभी विद्यार्थियों को सूचित करते हुए 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए, जिसमें विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए कहा गया हो।
उत्तर-
जैन भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 11 मार्च, 20XX
वार्षिक समारोह का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि 5 अप्रैल, 20XX को हमारे विद्यालय में बीसवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 2 अप्रैल, 20XX तक संगीत शिक्षिका श्रीमती छाया यादव को संपर्क कर सकते हैं।
अमित सक्सेना
स्कूल कैप्टन
प्रश्न – विद्यालय की समाज सेवा परिषद के सचिव आशील सिंहल हैं। आप प्रौढ़ों की साक्षरता के लिए एक सप्ताह का शिविर लगाना चाहते हैं। इसके लिए विद्यार्थी रोज शाम को एक गाँव में जाकर चौपाल में प्रौढ़ों को अक्षर ज्ञान कराया करेंगे। इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीकरण 10 अगस्त तक होना है। उनके आने जाने की व्यवस्था परिषद की ओर से की जाएगी। इस हेतु एक सूचना (notice writing for class 10) तैयार कीजिए।
उत्तर-
प्रतिभा विकास विद्यालय, मेरठ
(सूचना)
दिनांक 26 जुलाई, 20XX
प्रौढ़ साक्षरता शिविर का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय की ‘समाज सेवा परिषद’ समिति की ओर से ‘सप्ताहिक प्रौढ़ साक्षरता शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा 28 सितंबर, 20XX से 8 अक्टूबर, 20XX तक शाम 5-7 बजे तक गाँव में जाकर चौपाल में प्रौढ़ों को अक्षर ज्ञान कराया जाएगा। विद्यार्थियों के आने जाने की व्यवस्था परिषद की ओर से की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र अपना पंजीकरण कराएँ जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2016 है।
आशील सिंहल
सचिव, समाज सेवा परिषद
(3) सामान गुम हो जाने या पाए जाने की सूचना देने के लिए सूचना लेखन (notice writing for class 10)
प्रश्न – आप शांति विद्या निकेतन,प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए।
उत्तर-
शांति विद्या निकेतन,प्रशांत विहार, दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 28 सितंबर, 20XX
परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम होना
सभी को यह सूचित किया जाता है कि 27 सितंबर, 20XX को विद्यालय के खेल परिसर में मेरा परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। उस पर मेरी फोटो के साथ, मेरा अनुक्रमांक नं. 2321087 भी अंकित है। यदि किसी को भी वह मिले तो मुझे लौटने की कृपा करें।
ख़ुशी मेहरा
कक्षा-दसवीं ‘B’
(4) नाम, पता, आवास, कंपनी, बैंक खाता आदि बदलने की सूचना देने के लिए सूचना लेखन (suchna lekhan class 10)
प्रश्न – आपने अपना नाम अभिलाषा से बदलकर प्रांजल कर लिया है। अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को 20-30 शब्दों में इसकी सूचना दीजिए।
उत्तर-
केंद्रीय विद्यालय, द्वारका, नई दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 17 सितंबर, 20XX
नाम बदलने की सूचना
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि मैंने अर्थात कक्षा दसवीं की छात्रा कु. अभिलाषा सुपुत्री श्रीमती एवं श्रीमान विनय कपूर, निवासी-B ब्लॉक, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली ने प्रशासनिक कारणों से अपना नाम अभिलाषा से बदलकर ‘प्रांजल’ रख लिया है। भविष्य में ‘प्रांजल’ नाम का प्रयोग ही मान्य होगा।
प्रांजल
कक्षा-दसवीं ‘अ’
(5) सूचना देने, अपील करने या चेतावनी देने के लिए सूचना लेखन (suchna lekhan class 10)
प्रश्न – शीतकाल में विद्यालय का समय प्रातः 7:30 की बजाय 8:00 से 2:30 अपराह्र तक कर दिया गया है। शीतकालीन गणवेश भी 1 नवंबर से पहनना अनिवार्य होगा। इसी तरह की सूचना सूचना पट के लिए लिखिए।
उत्तर-
मैक्सफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 25 अक्टूबर, 20XX
शीतकाल में विद्यालय की समयावधि एवं गणवेश में परिवर्तन से संबंधित
सभी अध्यापकों/अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि 1 नवंबर, 20XX से विद्यालय में शीतकालीन समय-सारणी का पालन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विद्यालय की समयावधि 7:30 पूर्वाह्र से 2:00 अपराह्र की बजाय 8:00 पूर्वाह्र से 2:30 अपराह्र होगी। साथ ही, सभी विद्यार्थियों के लिए 1 नवंबर 20XX से शीतकालीन गणवेश पहनना भी अनिवार्य होगा।
अनिल सिंह कश्यप
प्रधानाचार्य
प्रश्न – दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर असुविधा हेतु सूचना-लेखन (suchna lekhan class 10) कीजिए।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
(सूचना)
दिनांक 10 अगस्त, 20XX
मेट्रो रेल सेवा बाधित होना
मेट्रो रेल सेवा बाधित होने के विषय में सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि सुरक्षा संबंधी कारणों को देखते हुए 14 और 15 अगस्त, 20XX को विधानसभा, सिविल लाइंस, तीस हजारी, कश्मीरी गेट, चाँदनी चौक, चावड़ी बाजार और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बंद रहेंगे। यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है।
कुणाल श्रीवास्तव
मुख्य प्रबंधन अधिकारी
डी.एम.आर.सी.
प्रश्न – आप प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका, नई दिल्ली की छात्रा अपूर्वा चौधरी हैं। ‘पर्यावरण बचाओं’ संगठन की अध्यक्ष होने के नाते विद्यार्थियों से इस समूह की सदस्यता ग्रहण करने की अपील करते हुए 20-30 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर –
प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका, नई दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 25 सितंबर, 20XX
‘पर्यावरण बचाओ’ समूह की सदस्यता ग्रहण अभियान
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में ‘पर्यावरण बचाओ’ समूह का गठन किया गया है। आप सभी से आग्रह है कि अधिक-से-अधिक संख्या में इस समूह की सदस्यता ग्रहण करके, पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएँ। सदस्यता ग्रहण करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 20XX है। इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप तनवी तोमर (उप-अध्यक्ष) से संपर्क कर सकते हैं।
अपूर्वा चौधरी
अध्यक्ष
‘पर्यावरण बचाओ’ समूह
प्रश्न – आप जिस सोसायटी में रहते हैं वहाँ रहने वाले बच्चों को 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ पर किसी सांस्कृतिक गतिविधि में भाग लेने के लिए आग्रह करते हुए सांस्कृतिक अधिकारी की ओर से 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए (Suchna Lekhan)।
उत्तर-
अग्रदूत सोसायटी, आदर्श नगर, दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 26 दिसंबर, 20XX
गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने संबंधी सूचना
सोसायटी के सभी बच्चों को सूचित किया जाता है कि 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ पर सुबह 11:00 बजे हमारी सोसायटी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रतियोगिता व देश-भक्ति की कविताओं की प्रतियोगिता रखी गई है। सभी इच्छुक बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस आयोजन में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 20XX है।
अभय चौधरी
सांस्कृतिक अधिकारी
प्रश्न – विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातःकाल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना (notice writing for class 10) लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
(सूचना)
दिनांक 20 दिसंबर, 20XX
योग कक्षाओं के आयोजन हेतु
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि ‘बाल भारती पब्लिक स्कूल’ की ओर से बड़े दिन की छुट्टियों में दिनांक 25 दिसंबर, 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक प्रतिदिन प्रातःकाल 8 बजे से 9 बजे तक विद्यालय के प्रांगण में योग की कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सभी इच्छुक विद्यार्थी अपने नाम, कक्षा व रोल नं. का ब्योरा योगा कॉर्डिनेटर को लिखवा दें।
अवनी शर्मा
योग कॉर्डिनेटर
प्रश्न – आपके विद्यालय में ‘समर्थ’ एन जी ओ की ओर से ‘ई कचरा निपटान’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के कैप्टन की ओर से 20-30 शब्दों में इसकी सूचना दीजिए (class 10 suchna lekhan)।
उत्तर –
सैनिक स्कूल, नई दिल्ली
सूचना
दिनांक 10 मार्च, 20XX
ई-कचरा निपटान विषय पर कार्यशाला का आयोजन
सभी को सूचित किया जाता है कि 15 और 16 मार्च, 20XX को ‘समर्थ’ एन जी ओ की ओर से विद्यालय में ‘ई-कचरा निपटान’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में कक्षा VI से XII तक के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
गौरव कुमार
स्कूल कैप्टन
प्रश्न – आप केंद्रीय विद्यालय, मुनिरका, नई दिल्ली के छात्र विवेक उपाध्याय हैं। आपको खेल के मैदान में एक कलाई-घड़ी गिरी हुई मिली थी। इस संबंध में 20-30 शब्दों में एक सूचना लिखिए (class 10 suchna lekhan)।
उत्तर-
केन्द्रीय विद्यालय, मुनिरका, नई दिल्ली
सूचना
दिनांक 6 जुलाई, 20XX
कलाई-घड़ी प्राप्त होने संबंधी सूचना
सभी को यह सूचित किया जाता है कि 5 जुलाई, 20XX को विद्यालय के खेल के मैदान में मुझे एक कलाई-घड़ी गिरी हुई मिली थी, जिसे मैंने प्रधानाचार्य के पास जमा कर दिया है। जिसकी भी यह घड़ी है, वह इसकी पहचान बताकर प्रधानाचार्य कक्ष में उनसे इसे प्राप्त कर सकता है।
विवेक उपाध्याय
कक्षा-X ‘B’
प्रश्न – विद्यालय के वार्षिकोत्सव में अनुपस्थिति विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र लेने हेतु पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष की ओर से 20-30 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर-
आर्य वीर इंटरनेशनल स्कूल, सोनिया विहार, दिल्ली
सूचना
दिनांक 22 मार्च, 20XX
प्रमाण-पत्र प्रदान करने के संदर्भ में
वार्षिकोत्सव के दिन विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए थे, परंतु उस दिन कुछ विद्यार्थी अनुपस्थिति थे। उन विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष से संपर्क करें।
हर्ष कुमार
अध्यक्ष, पुरस्कार वितरण समिति
प्रश्न – विद्यालय में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए एक सूचना लगभग 20-30 शब्दों में साहित्यिक क्लब के सचिव की ओर से विद्यालय सूचना पट के लिए लिखिए।
उत्तर-
स्वास्तिक पब्लिक स्कूल, दिल्ली।
सूचना
दिनांक 22 अगस्त, 20XX
विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के साहित्यिक क्लब द्वारा 2 सितम्बर, 20XX को प्रातः 11:00 बजे विद्यालय सभागार में ‘कंप्यूटर मानव बौद्धिकता को समाप्त कर रहा है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अतः प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी निश्चित समय पर पहुँचकर आयोजन को सफल बनाएँ।
क. ख. ग
सचिव, साहित्यिक क्लब, स्वास्तिक पब्लिक स्कूल
प्रश्न – आप अपने विद्यालय के सचिव है व विद्यालय में दीपावली मेला आयोजित करना चाहते हैं। उससे संबंधित छात्रों के लिए 25-30 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर-
प्रतिभा विकास विद्यालय, सिविल लाइन दिल्ली।
सूचना
दिनांक 28 दिसंबर, 20XX
दीपावली मेले का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में 25 नवंबर, 20XX को दीपावली मेला आयोजित किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि इस मेले में आएँ और मेले का आनंद उठाएँ। इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी अमित शर्मा (उप-सचिव) से संपर्क कर सकते हैं।
अपराजित सिंह
(सचिव)
सांस्कृतिक सोसायटी
प्रश्न – आप अपने इलाके के गरीब बच्चों को प्रत्येक शनिवार, रविवार निःशुल्क पढ़ाना चाहते हैं। उससे संबंधित सूचना (suchna lekhan class 10) जारी कीजिए।
उत्तर-
तुगलकाबाद, दिल्ली
सूचना
दिनांक 26 दिसंबर, 20XX
निःशुल्क शिक्षा
आप सभी को सूचित किया जाता है कि मैं आपके क्षेत्र के गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना चाहता हूँ। यह कार्य प्रत्येक शनिवार व रविवार को सायं 6:00-7:00 बजे तक समिति हॉल में किया जाएगा। अतः पढ़ने के इच्छुक बच्चे संपर्क करें।
मोहित कुमार
(अध्यापक)
प्रश्न – आप हिंदी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10) तैयार कीजिए।
उत्तर-
प्रतिभा विकास विद्यालय, दिल्ली
सूचना
दिनांक 16 मार्च, 20XX
आगामी सांस्कृतिक संध्या
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 25 मार्च, 20XX को हमारे विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक गीत-संगीत तथा नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। अतः इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 मार्च, 20XX तक संगीत शिक्षिका श्रीमती मंजू शर्मा को संपर्क कर सकते हैं।
प्रगण्य
सचिव, हिंदी छात्र परिषद
प्रश्न – विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच’ की सचिव लतिका की ओर से ‘स्वरपरीक्षा’ के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना (suchna lekhan class 10) लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।
उत्तर-
सर्वोदय कन्या विद्यालय, दिल्ली
सूचना
दिनांक 16 मार्च, 20XX
रंगमंच हेतु स्वर परीक्षा
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच’ की ओर से नाटक का आयोजन होना है, जिसके लिए विद्यार्थियों की स्वर परीक्षा ली जाएगी। अतः इच्छुक विद्यार्थी 28 मार्च, 20XX को प्रातः 10:00 बजे विद्यालय के नाट्यशाला में उपस्थित रहे।’
लतिका
सचिव (रंगमंच)
प्रश्न – आप अपने विद्यालय में साहित्य-क्लब ‘शब्द-शिल्पी’ के सचिव हैं। शनिवार को आगामी साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा हेतु बैठक बुलाई गई हैं, जिसकी सूचना 40-50 शब्दों में तैयार कीजिए।
उत्तर-
केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली
सूचना
साहित्य – क्लब ‘शब्द-शिल्पी’ से जुड़े सभी विद्यार्थियों को आगामी साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा करने हेतु दिनांक 10.02.2020 को विद्यालय के विज्ञान भवन में दिन के दस बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है।
क्लब के आदरणीय सदस्यो से अनुरोध है कि आगामी साहित्यिक कार्यक्रमों को देखते हुए अपने बहुमूल्य सुझावों के साथ उपरोक्तवर्णित स्थान पर ससमय उपस्थित होने का कष्ट करें।इस बैठक के माध्यम से हम आगामी साहित्यिक कार्यक्रमों में जीत दर्ज कर अपने क्लब के नाम रोशन कर सकते हैं।
धन्यवाद
राजाराम त्यागी
सचिव
साहित्य – क्लब ‘शब्द-शिल्पी’
केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली
प्रश्न – नेहरू युवा क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए युवाओं के साथ होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए, अध्यक्ष की ओर से 40-50 शब्दों में सूचना (suchna lekhan class 10) लिखिए।
उत्तर-
नेहरू युवा क्लब, दिल्ली
सूचना
दिनांक: 10.02.2020
मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
नेहरू युवा क्लब के तत्वाधान में युवाओं को मतदान हेतु जागरूक बनाने के लिए टाउन हॉल में संध्या पाँच बजे से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाया जाएगा। मतदान का महत्व और इसमें युवाओं की सहभागिता पर उपस्थित वक्ता अपना मत रखेंगे। चुनाव आयोग के वेबसाइट और ऐप्पस के माध्यम से भी मतदाता आवश्यक जानकारी कैसे हासिल कर सकते है बताया जाएगा। कृपया भारी संख्या में उपस्थित होकर जागरूक बने और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें।
निवेदक
राम सिंघल
अध्यक्ष
नेहरू युवा क्लब, दिल्ली.
प्रश्न – एक सूचना (soochna lekhan class 10) तैयार कीजिए जिसमें सभी विद्यार्थियों से निर्धन बच्चों के लिए ‘पुस्तक-कोष’ में अपनी पुरानी पाठ्य-पुस्तकों का उदारतापूर्वक योगदान देने हेतु अनुरोध किया गया हो।
उत्तर-
क.ख.ग विद्यालय लखनऊ
दिनांक- 2 अप्रैल 20XX
‘सूचना’ पुस्तक कोष हेतु’
विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में एक निर्धन बच्चों के लिये पुस्तक कोष बनाया जा रहा है। सभी विद्याथियों से निवेदन है कि वे अपनी पुरानी कक्षा की पाठ्य पुस्तकों को उदारतापूर्वक इस कोष में जमा कर सकते हैं जिसमें कक्षा 1 से XII की पुस्तक ही मान्य होगी।
आपके इस उदारतापूर्वक कार्य से निर्धन बच्चों को आगे भविष्य में सहयोग होगा और वह अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
आदेशानुसार
प्रधानाचार्य
छात्र सचिव
क ख ग
प्रश्न – आपको विद्यालय में एक बटुआ मिला है, जिसमें कुछ रुपयों के साथ कुछ जरूरी कार्ड भी हैं। छात्रों से इसके मालिक की पूछताछ और वापस पाने की प्रक्रिया बताते हुए 25-30 शब्दों में एक सूचना (soochna lekhan class 10) तैयार कीजिए।
उत्तर-
उत्थान विद्यालय, क. ख, ग नगर
दिनांक-18 अप्रैल 20XX
सूचना: खोया पाया विभाग
दिनांक 16 मार्च 20XX को विद्यालय प्रांगण में एक बटुआ मिला है जिसमें कुछ रूपयों के साथ कई जरूरी कार्ड भी हैं। जिसका भी यह बटुआ है वह दिनांक 18-3-20XX से दिनांक 25-3-20XX तक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक छात्र सचिव से संम्पर्क कर ले सकते हैं। इसके लिए उनके पास अपना पहचान पत्र या अन्य संबंधित पहचान पत्र होना जरूरी है। संपूर्ण जानकारी के बाद ही उन्हें वापस किया जा सकेगा।
धन्यवाद
संपर्क हेतु
छात्र सचिव
मो. 00000000000
प्रश्न – आप अपने विद्यालय में सांस्कृतिक सचिव हैं। विद्यालय में होने वाली ‘कविता-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण हेतु 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार (soochna lekhan class 10) कीजिए।
उत्तर-
अ. ब. स. विद्यालय, अ. ब. स. नगर
दिनांक 02.08.20XX
आवश्यक सूचना
विद्यालय के सभी कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को। सूचित किया जाता है कि हिंदी विभाग की ओर से दिनांक 02.09.20XX को विद्यालय के सभागार में कवि श्रेष्ठ श्री दिनकर की स्मृति में एक कविता-प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि प्रतियोगिता की तिथि से दो दिन पूर्व अपना नाम अधोहस्ताक्षरी के पास जमा अवश्य करवा दें।
सांस्कृतिक सचिव
अ. ब. स.
प्रश्न – विद्यालय में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए हिन्दी विभाग के संयोजक की ओर से 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए (suchana lekhan class 10)।
उत्त्तर-
अ. ब. स. विद्यालय, अ. ब. स. नगर
दिनांक- 02.08.20XX
आवश्यक सूचना
विद्यालय के सभी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हिंदी विभाग की ओर से दिनांक-25.9.20XX को विद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय-‘हिंदी का बढ़ता क्षेत्र’ है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि प्रतियोगिता की तिथि से दो दिन पूर्व अपना नाम अधोहस्ताक्षरी के पास जमा अवश्य करवा दें।
अ. ब. स.
संयोजक
हिंदी विभाग
प्रश्न – विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातःकाल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना (suchana lekhan class 10) लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
उत्तर-
क. ख. ग. पब्लिक स्कूल
अ. ब. स. स्थान
सूचना
दिनांक- 07 अप्रैल, 20XX
प्रातःकाल में योगाभ्यास कक्षा
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में छुट्टी के दिनों में प्रातःकाल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलाई जाएँगी। जो भी विद्यार्थी योगाभ्यास की कक्षाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना नाम अपने कक्षाध्यापक/ कक्षाध्यापिका को लिखा सकते हैं। नाम देने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 20XX है।
योगाभ्यास कार्यक्रम
स्थान : विद्यालय का बास्केटबॉल मैदान
समय : प्रातः 6-7 बजे प्रतिदिन सोमवार से शनिवार
प्रातः 7-9 बजे रविवार एवं छुट्टी के दिन
अभिनव छाबड़ा
अधिकृत
प्रश्न – विद्यालय में साहित्यिक क्लब के सचिव के रूप में ‘प्राचीर’ पत्रिका के लिए लेख, कविता, निबन्ध आदि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत करने हेतु सूचना पट के लिए एक सूचना (suchana lekhan class 10) लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
उत्तर-
अ.ब.स. स्कूल क.ख.ग रोड नई दिल्ली
सूचना
दिनांक- 7 फरवरी, 20XX
साहित्यिक क्लब
सभी इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे विद्यालय पत्रिका ‘प्राचीर’ हेतु अपने लेख, निबंध, कविताएँ, चित्र और अन्य सामग्री 24 फरवरी 20XX तक क्लब के अध्यक्ष को जमा करवा दें। सभी प्रतियाँ मौलिक और रोचक/ज्ञानवर्धक होनी चाहिए।
अंजलि छाबड़ा
(अध्यक्षा)
प्रश्न – विद्यालय के वार्षिकोत्सव की सूचना साहित्यिक क्लब की ‘प्राचीर’ पत्रिका के लिए लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
उत्तर-
वार्षिकोत्सव सूचना
राजकीय प्रतिभा विद्यालय
दिनांक : 20 अप्रैल 20XX
प्राचीर साहित्यिक क्लब की ओर से सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय का वार्षिक उत्सव 10 मई 20XX को मनाया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक सभी छात्र व छात्राएं क्लब के कार्यालय अथवा अपने कक्षा अध्यापक को 30 अप्रैल 2018 तक अपना नाम लिखवायें।
संयोजक : वर्षा मेहता
प्रश्न – विद्यालय के सूचना पट के लिए सूचना तैयार कीजिए कि शरद्कालीन अवकाश के बाद 20 अक्टूबर को विद्यालय में हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ नीलम से सम्पर्क करें (20-30 शब्दों में)।
उत्तर-
सूचना
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल
मोती नगर, दिल्ली
दिनांक : 5 अक्टूबर 20XX
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शरद्कालीनअवकाश के बाद 20 अक्टूबर 20XX को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्कूल के सभागार में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी तैयारी के लिए हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम से संपर्क करें।
हस्ताक्षर
प्रधानाचार्य