सवैया और कवित्त Class 10 MCQs Questions with Answers
Here you get Class 10 Hindi Kshitij Chapter 3 MCQ with Answers which will help you to understand the chapter and make you learn in a better way. All these MCQs are important for CBSE and State Board Exams.
Question 1.
‘मदन महीप’ में कौन-सा अलंकार है।
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) अनुप्रास एवं रूपक
(d) उपमा
Answer
Answer: (c) अनुप्रास एवं रूपक
क्योंकि उपमेय के उपमान का आरोप है, मदन, महीप में ‘म’ व्यंजन की आवृत्ति भी है अतः अनुप्रास भी है।
Question 2.
प्रातःकाल होने पर बालक रूपी बसंत को कौन जगाता है ?
(a) कौआ
(b) मोर
(c) तोता
(d) गुलाब
Answer
Answer: (d) गुलाब
प्रातहि जगावत गुलाबं चटकारी दें।
Question 3.
‘उतारो करै राई नोन’ का क्या अर्थ है ?
(a) राई और नोन को उतारना
(b) राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
(c) कपड़ों पर लगे राई नोन के दाग उतारना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
यह एक तरह का टोटका है।
Question 4.
‘डार-द्रुम ………………. चटकारी दै’ इस कवित्त में निहित रस का नाम लिखिए।
(a) वात्सल्य रस
(b) शृंगार रस
(c) भक्ति रस
(d) शांत रस
Answer
Answer: (a) वात्सल्य रस
क्योंकि बालक रूपी बसंत का वर्णन है।
Question 5.
‘डार-द्रुम …………….. चटकारी दै’ कवित्त में कौन-सा गुण है ?
(a) प्रसाद गुण
(b) माधुर्य
(c) ओज
(d) निर्गुण
Answer
Answer: (b) माधुर्य
वसंत का हृदय को आनंद प्रदान करने वाला वर्णन
Question 6.
‘डार द्रुम …………….. चटकारी दै’ पद की भाषा कैसी है ?
(a) अवधी भाषा
(b) ब्रज भाषा
(c) बुंदेलखंडी
(d) भोजपुरी
Answer
Answer: (b) ब्रज भाषा
देव ने इस कवित्त में ब्रज भाषा का प्रयोग किया है।
Question 7.
देव के कवित्त में फटिक का अर्थ है………।
(a) फटना
(b) फैलना
(c) गले पड़ना
(d) स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)
Answer
Answer:
(d) स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)
‘फटिक’ स्फटिक शब्द का तद्भव रूप होता है।
Question 8.
‘फटिक सिलानि सौं सुधार्यो सुधा मंदिर’ इस पंक्ति में कौन-कौन से अलंकार हैं ?
(a) रूपक एवं श्लेष
(b) उपमा एवं रूपक
(c) अनुप्रास एवं उपमा
(d) उत्प्रेक्षा एवं अनुप्रास
Answer
Answer: (c) अनुप्रास एवं उपमा।
Question 9.
‘भीति’ का तत्सम रूप क्या है ?
(a) भीतर
(b) भीत्ति
(c) भयंकर
(d) भीत
Answer
Answer: (b) भीत्ति
‘भिती’ भित्ति’ का तद्भव रूप होता है।
Question 10.
‘दूध को सो फेन’ यहाँ किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) उत्प्रेक्षा
Answer
Answer: (b) उपमा
फेन की तुलना दूध से हुई है-उपमा।
Question 11.
‘प्यारी राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद’ इस पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) प्रतीप
Answer
Answer: (d) प्रतीप
क्योंकि राधा की चाँद से तुलना न होकर चाँद उपमान को राधा उपमेय जैसा बताया है अतः प्रतीप।
Question 12.
राधा में…………फूल की सुगंध मिली हुई है।
(a) मल्लिका
(b) चमेली
(c) चंपा
(d) गुलाब
Answer
Answer: (a) मल्लिका
मोतिन की ज्योति मिल्यो मल्लिका को मकरंद तारा सी तरुनि।
Question 13.
युवती कैसी प्रतीत हो रही है ?
(a) चाँद-सी
(b) फूल-सी
(c) तारे-सी
(d) गुलाब-सी
Answer
Answer: (c) तारे-सी।
Question 14.
देव किस काल के कवि हैं ?
(a) भक्तिकाल
(b) आधुनिककाल
(c) आदिकाल
(d) रीतिकाल
Answer
Answer: (d) रीतिकाल
यह काल रीतिकाल था।
Question 15.
देव का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) सन् 1673 में इटावा में
(b) सन् 1763 में इटावा में
(c) सन् 1673 में इलाहाबाद में
(d) सन् 1773 वाराणसी में
Answer
Answer: (a) सन् 1673 में इटावा में
देव का जन्म सन् 1673 में इटावा में हुआ।
Question 16.
देव की कविता का प्रमुख विषय क्या है ?
(a) हास्य-व्यंग्य
(b) राजनीति
(c) शृंगार
(d) युद्धों का सजीव वर्णन
Answer
Answer: (c) शृंगार
देव रीतिकाल के थे। उनकी कविताओं में शृंगार वर्णन की प्रमुखता पाई जाती है।
Question 17.
‘पाँयनि नूपुर ………….. ‘देव’ सहाई’ सवैये में कृष्ण का कैसा वर्णन किया है ?
(a) सामंती वैभव का
(b) अलौकिक रूप का
(c) साधारण बाल रूप का
(d) चमत्कारिक रूप का
Answer
Answer: (a) सामंती वैभव का
क्योंकि कवि ने कृष्ण को सामान्य बालक की तरह न दिखाकर उनके राजसी वैभव का वर्णन किया है।
Question 18.
‘मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई’ में निहित अलंकार का नाम लिखिए ।
(a) यमक
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा
Answer
Answer: (b) रूपक
मुखचंद का अर्थ है- चंद्रमा रूपी मुख । अतः यहाँ रूपक अलंकार है। उपमेय में उपमान का अभेद आरोप है।
Question 19.
कवि को कृष्ण के चेहरे पर फैली मुस्कान कैसी लग रही है ?
(a) फूल के समान
(b) चंचल मछली के समान
(c) चाँदनी के समान
(d) पवित्र जल के समान
Answer
Answer: (c) चाँदनी के समान।
Question 20.
‘जै जग-मंदिर-दीपक सुंदर’ में निहित अलंकार बताइए ।
(a) रूपक एवं यमक
(b) रूपक एवं अनुप्रास
(c) उत्प्रेक्षा एवं उपमा
(d) यमक एवं श्लेष
Answer
Answer: (b) रूपक एवं अनुप्रास
यहाँ वर्ण की आवृत्ति भी है और जग मंदिर में उपमेय में उपमान का अभेद आरोप भी है अतः अनुप्रास एवं रूपक दोनों ही अलंकार हैं।
Question 21.
बालक रूपी बसंत का बिछौना………….बना है ।
(a) रूई से
(b) मखमल से
(c) ऊन से
(d) पेड़ पौधों के नए-नए कोमल पत्तों से
Answer
Answer: (d) पेड़ पौधों के नए-नए कोमल पत्तों से
क्योंकि कवि ने कहा भी है- डार द्रुम पलना बिछौना नव पल्लव के।
Question 22.
बालक रूपी बसंत के शरीर पर कैसा झबला है ?
(a) ऊनी
(b) सूती
(c) फूलों रूपी झबला
(d) पत्तों रूपी झबला
Answer
Answer: (c) फूलों रूपी झबला
‘सुमन झिंगुला सोहै’ इससे पता चलता है कि फूलों का झबला पहने है।
Question 23.
बालक रूपी बसंत को झूला कौन झुला रहा है ?
(a) तोता
(b) कोयल
(c) पवन
(d) मोर
Answer
Answer: (c) पवन
कवि ने ‘पवन झुलावै’ का प्रयोग किया है।
Question 24.
बालक रूपी बसंत की नज़र कौन उतार रही है ?
(a) कोयल
(b) कंजकली
(c) लता
(d) गुलाबी पत्तियाँ
Answer
Answer: (b) कंजकली
कंजकली नायिका लता रूपी साड़ी से सिर ढंककर।
Question 25.
बसंत ……….. संतान है ?
(a) मदन महीप की
(b) शरद ऋतु की
(c) कंजकली नायिका की
(d) गुलाब की
Answer
Answer: (a) मदन महीप की
मदन महीप जू को बसंत ताहि।
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
पाँयनि नूपुर मंजू बनें, कटि किंकिनि कै धुनि की मधुराई।
साँवरे अंग लसै पट पीत, हिये हुलसै बनमाल सुहाई।
माथे किरीट बड़े दृग चंचल, मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई।
जै जग-मंदिर-दीपक सुंदर, श्रीब्रजदूलह ‘देव’ सहाई ॥
Question 1.
कवि ने कृष्ण के कैसे वैभव का वर्णन किया है ?
(a) राजसी
(b) वैरागी
(c) सामाजिक
(d) पारिवारिक
Answer
Answer: (a) राजसी
राजसी वैभव का वर्णन किया है।
Question 2.
कृष्ण जी किस प्रकार सुशोभित हो रहे हैं ?
(a) चन्द्रमा की तरह
(b) सूर्य की तरह
(c) तारागणों की तरह
(d) वस्त्र आभूषणों से युक्त होकर
Answer
Answer: (d) वस्त्र आभूषणों से युक्त होकर।
Question 3.
कृष्ण के मुख की तुलना किससे की गई है ?
(a) सूर्य से
(b) तारे से
(c) चन्द्रमा से
(d) गुलाब से
Answer
Answer: (c) चन्द्रमा से
चन्द्रमा से की गई है।
Question 4.
कवि ने जग-मंदिर-दीपक का प्रयोग किसके लिए किया
(a) दीपक के लिए
(b) कृष्ण के लिए
(c) सूर्य के लिए
(d) चन्द्रमा के लिए
Answer
Answer: (b) कृष्ण के लिए।
Question 5.
अंतिम पंक्ति में अलंकार बताइए।
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) मानवीकरण
Answer
Answer: (b) रूपक
रूपक अलंकार, यहाँ उपमेय उपमान में अभेद आरोप स्थापित किया है।
(2)
डार द्रुम पलना बिछौना नव पल्लव के,
सुमन झिंगूला सोहै तन छवि भारी है।
पवन झूलावै, केकी-कीर बरतावें ‘देव’,
कोकिल हलावै-हुलसावै कर तारी दै॥
पूरित पराग सों उतारो करै राई नोन,
कंजकली नायिका लतान सिर सारी दै।
मदन महीप जू को बालक बसंत ताहि,
प्रातहि जगावत गुलाब घटकारी दै॥
Question 1.
इस कवित्त में किस ऋतु का वर्णन किस रूप में हुआ है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- वसंत ऋतु
- एक शिशु के रूप में।
Question 2.
कवि ने किन-किन पक्षियों को किस-किस रूप में दिखाया
Answer
Answer:
संकेत-
- मोर और तोता बालक से अपनी मधुर आवाज में बातें कर रहे हैं
- कोयल उल्लास में भरकर बालक का पालना झुला रही है।
Question 3.
कमल की कली रूपी नायिका क्या कर रही है और क्यों ?
Answer
Answer:
संकेत-
- वह बालक की नज़र उतार रही है
- क्योंकि वसंत रूपी बालक बहुत सुंदर है
- अक्सर सुंदर बच्चों को नज़र लग जाती है।
Question 4.
इस कवित्त में किन-किन अमूर्त वस्तुओं को मूर्त रूप में प्रस्तुत किया गया है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- वसंत को बालक के रूप में
- कमल की कली को नायिका के रूप में।
Question 5.
इस कवित्त की भाषागत विशेषताएँ लिखिए ।
Answer
Answer:
संकेत-
- तत्सम शब्दावली युक्त ब्रज भाषा
- माधुर्य गुण
- अमूर्त का मूर्त प्रयोग दर्शनीय
- मानवीकरण अलंकार का सुंदर प्रयोग।
(3)
फटिक सिलानि सौं सुधारौ सुधा मंदिर,
उदधि दधि को सो अधिकाई उमगे अमंद।
बाहर ते भीतर लौं भीति न दिखैए ‘देव’,
दूध को सो फेन फैल्यो आँगन फरसबंद।
तारा सी तरुनि तामें ठाढ़ी झिलमिली होति,
मोतिन की जोति मिल्यो मल्लिका को मकरंद।
आरसी से अंबर में आभा सी उजारी लगै,
प्यार राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद ॥
Question 1.
इस कवित्त में किस समय का वर्णन है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- रात्रि का
- आसमान में तारे खिले हैं
- सर्वत्र चाँदनी छिटकी हुई है।
Question 2.
आकाश कैसा लग रहा है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- दही के समुद्र जैसा
- स्फटिक मणि युक्त
- दूध के झाग जैसा।
Question 3.
आकाश में तारों का सौंदर्य कैसा है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- आकाश में तारे गौरांगी युवतियों जैसे लग रहे हैं
- उनके वस्त्र ऐसे लग रहे हैं मानो उन पर मोती और मल्लिका के फूल जड़ दिए गए हों।
Question 4.
चाँद की तुलना राधा से क्यों की गई है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- जिस प्रकार तारों के बीच चाँद होता है, ऐसे ही गोपिकाओं के मध्य राधा का सौंदर्य अनूठा है।
Question 5.
इस कवित्त से उपमा अलंकार के दो उदाहरण लिखिए ।
Answer
Answer:
संकेत-
- तारा-सी तरुनि
- आरसी से अंबर में।
लघूत्तरीय प्रश्न
Question 1.
कवि ने श्री ब्रजदूलह किसके लिए प्रयोग किया है और क्यों ?
Answer
Answer:
संकेत-
- कृष्ण जी के लिए
- श्री कृष्ण पूरे ब्रज का दुलारा है।
Question 2.
चाँदनी रात की सुंदरता को कवि ने किन-किन रूपों में देखा है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- दूध के झाग के रूप में
- दही के समुद्र की तरह
- सफेद संगमरमर के फर्श जैसा
- गौरांगी तरुणियों के जैसा।
Question 3.
श्री कृष्ण की सुंदरता की तुलना किससे की गई है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- दीपक से
- श्री कृष्ण के प्रताप से यह संसार दिव्यमान है।
Question 4.
कवि ने आकाश में खिले तारों में क्या कल्पना की है ?
Answer
Answer:
संकेत-
- गौरांगी युवतियों की कल्पना की है
- कवि को लगता है कि तारिकाएँ नहीं बल्कि श्वेत वसना तरुणियाँ हैं।
Question 5.
‘प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै’ पंक्ति का भाव है
Answer
Answer:
संकेत-
- प्रातःकाल गुलाब के फूलों का रंग ओस के कारण और चटक दिखाई देता है
- वसंत का असली सौंदर्य प्रातःकाल में ही होता है।